हावड़ा : पेट्रोल पंप में तेल लेने पहुंचे एक युवक आैर पंप कर्मचारी के बीच हुई बहस मारपीट में तब्दील हो गयी. तेल लेन आये युवक आैर उसके साथियों ने पंप के कर्मचारियों पर लाठी आैर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. इस हमले में पांच कर्मचारी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में […]
हावड़ा : पेट्रोल पंप में तेल लेने पहुंचे एक युवक आैर पंप कर्मचारी के बीच हुई बहस मारपीट में तब्दील हो गयी. तेल लेन आये युवक आैर उसके साथियों ने पंप के कर्मचारियों पर लाठी आैर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. इस हमले में पांच कर्मचारी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
घटना बुधवार रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीमदीघी इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि पंप से कुछ दूरी पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस खड़ी थी, लेकिन आरोप है कि मदद के लिए पुलिस नहीं पहुंची. इस घटना के प्रतिवाद में गुरुवार पंप पूरी तरह बंद रहा. हमले की पूरी तसवीर पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
क्या है घटना
बुधवार रात करीब 11.30 बजे स्थानीय एक युवक अकेले बोतल लेकर डीजल लेने पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उसने जितना डीजल मांगा, पंप कर्मचारी ने उसे डीजल दे दिया. थोड़ी देर बाद युवक फिर से पंप पहुंचा आैर गलत तेल देने की बात कहकर तेल बदलने को कहा. यही से दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई. तेल नहीं बदले जाने पर युवक ने अपने साथियों को पंप पर बुला लिया. कुछ देर बाद 20-25 युवक लाठी-रॉड लेकर पंप पहुंचे आैर कर्मचारियों पर हमला कर दिया.
ये सभी युवक ऑटो से पहुंचे थे. पंप कर्मचारियों ने कहा कि पास में पुलिस खड़ी थी लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. 20 मिनट तक पंप में युवकों का तांडव चलता रहा. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग निकले. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.
पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं. पुलिस से शिकायत किये जाने पर ठोस कार्रवाइ नहीं की जाती है. यही कारण है कि इनका हौसला बुलंद रहता है. ऐसी स्थिति में पंप चलाना संभव नहीं है. गुरुवार पंप को बंद रखा गया. पंप से कुछ ही दूरी पर पुलिस बूथ है लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. मारपीट की घटना की फुटेज पुलिस को सौंपी गयी है.
सुबीर साहा, पेट्रोल पंप मालिक