28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी पर्यटकों के लिए क्या आकर्षक रह पायेगा कोलकाता

मुद्दा l सोशल मीडिया के जरिये अपना कड़वे अनुभव साझा कर रहे हैं पर्यटक कोलकाता : हाल में आये केंद्र सरकार के एक सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिम बंगाल में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. बंगाल देश में विदेशी पर्यटकों के आने के लिहाज से छठे स्थान पर था. लेकिन विदेशी पर्यटकों की संख्या […]

मुद्दा l सोशल मीडिया के जरिये अपना कड़वे अनुभव साझा कर रहे हैं पर्यटक

कोलकाता : हाल में आये केंद्र सरकार के एक सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिम बंगाल में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. बंगाल देश में विदेशी पर्यटकों के आने के लिहाज से छठे स्थान पर था. लेकिन विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफे के कारण राज्य पांचवें स्थान पर आ गया है. सुंदरवन, शांतिनिकेतन, दीघा, मंदारमणि जैसे पर्यटन स्थलों के साथ ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ माने जानेवाले कोलकाता ने विदेशी पर्यटकों को काफी आकर्षित किया है.
कोलकाता के आकर्षण के बावजूद कुछ घटनाएं ऐसी सामने आयी हैं, जो विदेशी पर्यटकों की नजर में महानगर की छवि को धूमिल कर रहा है. इसका सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया बन रहा है. कोलकाता आने के बाद कुछ विदेशी पर्यटकों को कटु अनुभव भी मिले. ऐसे कुछ पर्यटकों ने अपने कटु अनुभव साझा करने का जरिया सोशल मीडिया को बनाया है. ऐसी स्थिति में आनेवाले वक्त में भी विदेशी पर्यटकों के लिए कोलकाता का आकर्षण बरकरार रह पायेगा, इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
विभिन्न सेवाओं के लिए अधिक भुगतान : कई जगहों पर विदेशी पर्यटक उत्पीड़ित होते हैं.
विदेशी पर्यटकों…
खासतौर से महिला विदेशी पर्यटक. सूत्रों की मानें तो विदेशी मूल होने के कारण विदेशी पर्यटकों को कई बार विभिन्न सेवाओं के लिए अधिक भुगतान भी करना पड़ता है. कई पर्यटकों से बात करने पर इसका पता चला. पर्यटकों का कहना है कि अधिक भुगतान की बात उन्हें बाद में पता चलती है. कुछ विदेशी पर्यटकों का कहना है कि ऐसी घटनाएं एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बाहर ज्यादा होती हैं.
अमेरिकी फोटोग्राफर सेन विलियम का कहना है कि गत सप्ताह वह सदर स्ट्रीट से चांदनी चौक के लिए पीली टैक्सी पर सवार हुए थे. उनसे करीब 500 रुपये लिये गये. हालांकि सदर स्ट्रीट से चांदनी चौक की दूरी करीब दो किलोमीटर होगी. उनका कहना है कि ज्यादातर पीली टैक्सी चालक मीटर से जाना नहीं चाहते.
कभी-कभी मित्रता महंगी पड़ जाती है : कभी-कभी कोलकाता आये विदेशी पर्यटकों को मित्रता करनी महंगी पड़ जाती है. सबसे ज्यादा परेशानी महिला विदेशी पर्यटकों को होती है. फ्रांस से आयी ऑड्रे नामक एक विदेशी पर्यटक के अनुसार जब वह कोलकाता आयी थी तब एक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई. काफी देर तक बातचीत होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपना फोन नंबर दिया. कथित तौर पर कुछ दिनों बाद ही ऑड्रे को अश्लील मैसेज आने लगे.
आखिरकर उसे उस शख्स के नंबर को ब्लॉक करना पड़ा. एक रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस की नागरिक क्लेरी का अनुभव इससे भी भयावह था. कथित तौर पर जब वह दार्जिलिंग से कोलकाता ट्रेन से आ रही थीं, उस वक्त उसकी मुलाकात एक मध्य उम्र के व्यक्ति के साथ हुई. जब वह ट्रेन के ऊपरी बर्थ पर सो रही थीं, तभी अचानक वह व्यक्ति उनके पास आया और उससे अश्लील बातें कहने लगा. क्लेरी के अनुसार वह इतनी डर गयी थीं कि उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.
कई जगहों पर विदेशी मूल के नागरिकों को भाषा अलग होने के कारण मजाक और टिप्पणी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही साउथ अफ्रीका के ओकाफोर थामसन नामक एक फुटबॉलर ने अपना अनुभव साझा किया.
छवि हो रही धूमिल : विदेशी पर्यटकों के साथ ऐसी कुछ घटनाओं के कारण देश और कोलकाता की छवि धूमिल हो रही है. ऐसा मानना महानगर के कई होटल मालिकों का है. सदर स्ट्रीट स्थित एक होटल के मालिक का कहना है कि उनके होटल में विदेशी पर्यटकों की संख्या करीब 90 प्रतिशत गिर गयी है. पहले उनके होटल में जापानी पर्यटकों के आने की संख्या काफी थी, लेकिन अब स्थिति दूसरी हो गयी है. उनका कहना है कि कुछ वर्ष पहले एक युवा जापानी पर्यटक के साथ चोरी की घटना घटी थी. उसके सारे रुपये और दस्तावेज की चोरी हो गयी थी. उसे वापस भेजने के लिए जापानी दूतावास से संपर्क करना पड़ा था.
आंकड़ों के अनुसार : एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में पश्चिम बंगाल में विदेशी पर्यटकों के साथ अपराध की छह घटनाएं घटीं. वर्ष 2015 में यह आंकड़ा दो था. देश की बात करें, तो वर्ष 2014 में 486 विदेशी पर्यटक अपराध के शिकार बने, जबकि वर्ष 2015 में 365 विदेशी पर्यटकों के साथ अपराध की घटनाएं घटीं.
विदेशी पर्यटकों के साथ हुई हैं कुछ अप्रिय घटनाएं
सूत्रों के अनुसार, ब्रिटिश मूल की नागरिक क्लेरीस एंडरसन ने गत अक्तूबर महीने मेें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार एंडरसन अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थित एक साइबर कैफे गयी थीं. उन्होंने जैसे ही अपना अकाउंट लॉग इन किया,
उन्हें तुरंत एक मध्य उम्र के व्यक्ति का दोस्त बनाये जाने का अनुरोध प्राप्त हुआ. एंडरसन को संदेह हुआ कि साइबर कैफे में बगल में बैठा एक व्यक्ति कंप्यूटर स्क्रीन पर उसका नाम देखकर ऐसा किया. एंडरसन ने तुरंत उसके अनुरोध को रद्द कर दिया. अनुरोध रद्द किये जाने के तुरंत बाद वह व्यक्ति उसे दोस्त बनाने के लिए बार-बार आग्रह करने लगा.
एंडरसन किसी तरह से वहां से निकल पायीं. कैटोनिया के रहनेवाले एक्सजी परेज कुछ महीनों से कोलकाता में रह रहे हैं. गत सप्ताह गिरीश पार्क इलाके से गुजरने के दौरान उन्होंने देखा कि उनका बैग कटा हुआ है. चोरी की कोशिश की गयी, लेकिन आरोपी को सफलता हाथ नहीं लगी. परेज के बैग में उनका लैपटॉप, रुपये व जरूरी दस्तावेज थे. सूत्रों के अनुसार, अक्तूबर महीने में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से सैंड्रा लावी गोजकोविच बाइकर गैंग की करतूत से बुरी तरह से डर गयी थीं.
आरोप के अनुसार बाइकर गैंग उसपर फब्तियां कस रहे थे. वह इतनी डर गयी थीं कि एक चाय दुकान की बेंच के पीछे छिप गयी थीं. इलाके के रहनेवाले अनुपम चटर्जी और राजशिक मजूमदार ने जब उसे ऐसी हालत में देखा तो वे उसकी मदद को आगे आये. उन्होंने गोजकोविच के लिए कैब बुक किया और उसके सुरक्षित गंतव्य पहुंचने तक नजर रखी. ऐसे कई मामले हैं, जहां विदेशी पर्यटकों के साथ हुई बदसलूकी व दुर्व्यवहार की आधिकारिक रूप से शिकायत तो नहीं हुई,
लेकिन घटनाओं ने उनके जेहन को झकझोर जरूर दिया. गत 28 अक्तूबर को म्यामांर का निवासी एएम क्याव सदर स्ट्रीट स्थित इंडियन म्यूजियम के पास अरफत मुस्तफा नामक एक मित्र के साथ खड़ा था. तभी वहां दो लोग आये. शिकायत के अनुसार दोनों ने खुद को कस्टम विभाग के अधिकारी बताया और उसकी जांच करने की बात कही.
क्याव और उसके दोस्त को उन्होंने एक वाहन में बैठा लिया. आरोप के अनुसार जांच के नाम पर दोनों ने म्यांमार निवासी के बैग से 60 हजार डॉलर और दो मोबाइल फोन गायब कर लिये. मामले की शिकायत न्यू मार्केंट थाने में दर्ज करायी गयी. घटना के आरोप में पुलिस नौशाद अली (50) और मोहम्मद अफरोज (39) नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें