मालदा: कालियाचक 3 नंबर ब्लॉक की साहाबानचक ग्राम पंचायत के नतुन साकोस्ति गांव में रविवार सुबह एक खेत में युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. मामले की खबर पाकर बैष्णवनगर थाना पुलिस पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिवार की ओर से थाने में हत्या के शक पर शिकायत दर्ज करवाई गई है. मामले की छानबीन चल रही है.
पुलिस के अनुसार मृत युवक का नाम बादशा शेख (18)है. वह साकोस्ति गाव का ही निवासी है. पिता जमाल शेख किसान हैं. उसकी मां सकीना बीबी ने बताया की बादशा रविवार रात घर से निकला था. लेकिन घर नहीं लौटा.
सोमवार सुबह घर से थोड़ी ही दूरी पर खेत में उसका क्षत-विक्षत शव स्थानीय लोगों ने देखा. बेटे की हत्या किसने की है वे लोग इस बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिनों से स्थानीय कुछ बदमाशों के साथ बादशा का सम्पर्क गहरा हो गया था. ग्रामिणों के साथ बातचीत करने पर ये बाते सामने आई है. मृतक के शरीर के कई स्थानों में तेज हथियार से वार करने के निशान है. खासकर पेट, पीठ, गले आदि में कई वार किये गये है. हत्या में इस्तेमाल होनेवाला हथियार बरामद नहीं हुआ है. मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.