Advertisement
बंगाल : पार्थ ने दिया मुकुल के आरोपों का जवाब, कहा कब तक मारते रहेंगे गुलाटी
कहा : भाजपा की सभा में जितने लोग आये, उससे ज्यादा लोग तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष की सभा में जुटते हैं कहा : मुकुल को अब वंदे मातरम् की जगह जय श्री राम बोलना पड़ रहा है बोले : बंगाल के लोग चटनी बाबू की गलत बयानबाजी को कूड़ेदान में फेंक देंगे कोलकाता : तृणमूल […]
कहा : भाजपा की सभा में जितने लोग आये, उससे ज्यादा लोग तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष की सभा में जुटते हैं
कहा : मुकुल को अब वंदे मातरम् की जगह जय श्री राम बोलना पड़ रहा है
बोले : बंगाल के लोग चटनी बाबू की गलत बयानबाजी को कूड़ेदान में फेंक देंगे
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने भाजपा की सभा में लगाये गये मुकुल के आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि वह कब तक इस तरह की गुलाटी मारते रहेंगे. उनको भाजपा लट्टू की तरह घूमा रही है और वह घूम रहे हैं. भाजपा उनसे जो बोलवाना चाहती है वह वो बोल रहे हैं. इसको ज्यादा अहमियत देने की जरूरत नहीं है.
मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की सभा में आने वाले सर्थकों को जगह-जगह बल पूर्वक रोका गया है. इस पर पार्थ ने कहा कि वह गुलाटी मारते हुए कहां रुकेंगे यह अब देखना है.
रहा सवाल उनकी सभा का तो भाजपा की सभा में जितने लोग आये, उससे ज्यादा लोग तृणमूल के किसी भी ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष की सभा में जुट जाते हैं. ऐसे में लोगों को रोकने का सवाल कहां से आता है. हालांकि हमलोग अन्य दलों के बारे में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि भाजपा ने जिसे चटनी कहा उस चटनी बाबू के बयान पर हम क्या कहें.
रहा सवाल अभिषेक बंद्योपाध्याय की कंपनी को लेकर लगाये गये आरोपों का तो राज्य सरकार ने अपना बयान दे दिया है. वह मुख्यमंत्री के लंदन सफर के बारे में सवाल उठा रहे हैं. इस आरोप को हम लोग हल्के अंदाज में ले रहे हैं.
उन्होंने कहा : जो लोग पार्टी के साथ गद्दारी करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं, लेकिन मुकुल राय को यह बताना होगा कि ऐसा क्या हुआ कि उनको पार्टी छोड़नी पड़ी. उनको अब वंदे मातरम् की जगह जय श्री राम बोलना पड़ रहा है.
बंगाल के लोग चटनी बाबू की गलत बयानबाजी को कूड़ेदान में फेंक देंगे, क्योंकि उन्होंने मुझपर जो आरोप लगाया है उसका कोई आधार नहीं है, क्योंकि वह क्लब के कार्यक्रम में आरोप लगा रहे हैं तो इसका जबाव क्लब के अधिकारी देंगे. रहा सवाल प्रयाग के कार्यक्रम में जाने का तो उद्योग मंत्री के रूप में कई जगहों पर मुझे जाना होता है. यह कोई बड़ा मामला नहीं है. अगर वह दुर्गापूजा को बड़ा भ्रष्टाचार मान रहे हैं तो उनको भी जबाब देना होगा कि कांचरापाड़ा में काली पूजा कैसे होती है ? इसके अलावा वह दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ने व खरीद फरोख्त का जो आरोप लगा रहे हैं तो यह सब तो वही किये हैं, लिहाजा इसका जवाब तो उन्हीं को देना होगा, क्योंकि लोगों को डरा धमकाकर और झूठा प्रलोभन देकर वही तो लाये हैं. अब उनकी बात पर कोई कैसे यकीन करेगा.
रहा सवाल वन मैन पार्टी का तो यह आरोप बिल्कुल गलत है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो पार्टी का विस्तार इतना अधिक नहीं होता. ममता बनर्जी सबको साथ लेकर चलती हैं और सबका मत लेती हैं. वह दो साल से पार्टी को डुबाने का प्रयास कर रहे थे. आज उनका मुखौटा उतर गया है. इसलिये वह आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. अगर मेरे खिलाफ लगे एक भी आरोप को वह प्रमाणित कर देंगे तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा.
पार्थ ने कहा : मुकुल राय आरोप लगा रहे हैं कि ममता बनर्जी बदल गयी हैं. यह सही नहीं है सही यह है कि तुम (मुकुल) पहले वाले तुम नहीं रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement