13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : दिल्ली में प्रदूषण पर ममता ने केजरीवाल का किया बचाव

कहा : केवल मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा कोलकाता. दिल्ली के वायु प्रदूषण के मसले पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा की दिल्ली का वायु प्रदूषण एक आपदा है. भूमंडलीय तापमान में बढ़ोतरी एक समस्या […]

कहा : केवल मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा

कोलकाता. दिल्ली के वायु प्रदूषण के मसले पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा की दिल्ली का वायु प्रदूषण एक आपदा है.
भूमंडलीय तापमान में बढ़ोतरी एक समस्या है. केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से मौजूदा समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. एक दूसरे पर आरोप लगाने की बजाये इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार को दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करनी चाहिए. दिल्ली मेें वायु प्रदूषण को उन्होंने राष्ट्रीय समस्या करार दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में वायू प्रदूषण को खतरनाक दर्ज किया है जिसका अर्थ कि प्रदूषण की तीव्रता बहुत ज्यादा थी. दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्र में घनी धुंध चौथे दिन भी जारी थी जिससे लोगों को सुबह के समय सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जबर्दस्त धुंध के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गयी है. प्रदूषण स्तर भी कई बार निर्धारित मानक को पार कर चुका है.
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में वायु प्रदूषण की बदतर होती स्थिति से निबटने के लिए कई निर्देश दिये हैं, जिनमें निर्माण एवं औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिबंध तथा ट्रकों के प्रवेश को रोकना शामिल है. कथित तौर पर अधिकरण ने मौजूदा स्थिति के लिए दिल्ली सरकार तथा स्थानीय निकायों की आलोचना भी की थी.
सीएम ने नंदीग्राम दिवस पर शहीदों को किया याद
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को उन लोगों को याद किया, जो माकपा की हिंसक राजनीति के कारण मारे गये. नंदीग्राम दिवस पर उन्होंने माकपा पर आरोप लगाया कि 2007 में पूर्व मिदनापुर जिले के नंदीग्राम के लोगों पर उसने बर्बर हमले कराये. ममता ने ट्विटर पर लिखा, आज नंदीग्राम दिवस है. नंदीग्राम में माकपा द्वारा कराये गये बर्बर हमले की याद अब भी ताजा है.
वर्ष 2012 से तृणमूल कांग्रेस प्रति वर्ष नंदीग्राम दिवस मनाती है. उन्होंने ट्वीट किया, आज मैं नंदीग्राम, सिंगूर, नेताई, नानूर, केशपुर के उन सभी शहीदों को याद करती हूं जो माकपा की हिंसक राजनीति के शिकार बने. वाममोर्चा की सरकार द्वारा प्रस्तावित विशेष आर्थिक क्षेत्र के (एसईजेड) के खिलाफ बनर्जी के टीएमसी के नेतृत्व में जनवरी 2007 में किसानों ने नंदीग्राम में प्रदर्शन किये थे.
तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने उसी वर्ष 2500 पुलिसकर्मियों को नंदीग्राम में जमीन पर फिर से कब्जा करने के लिए भेजा, ताकि वहां पेट्रोरसायन केंद्र बनाया जा सके. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक गोलीबारी में 14 किसान मारे गये, लेकिन सौ से ज्यादा लापता घोषित किये गये. नंदीग्राम में मारे गये 14 किसानों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 मार्च को कृषक दिवस भी मनाया जाता है.
राज्यपाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दीं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपने शुभकामना ट्वीट में कहा, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, माननीय श्री केसरीनाथ त्रिपाठी जी को जम्नदिन की शुभकामनाएं.
श्री त्रिपाठी (83) ने 24 जुलाई, 2014 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे श्री त्रिपाठी उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष और मिजोरम के राज्यपाल भी रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें