आयोग की चेतावनी
कोलकाता. राज्य में दूसरे चरण के चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश ने रविवार को कहा कि झूठी शिकायतें दर्ज कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. यहां एक बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चुनाव से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्काल कदम उठाने को कहा गया है.
लेकिन झूठी शिकायतों पर आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा. श्री राकेश ने इस बात से इनकार किया कि पहले चरण के चुनाव में अर्धसैनिक बलों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हुआ. गौरतलब है कि कांग्रेस और वाम मोरचा ने 17 अप्रैल को हुए पहले चरण के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पर धांधली और अर्धसैनिक बलों का सही इस्तेमाल न होने का आरोप लगाया है.
17 अप्रैल को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में वोट डाले गये थे. 24 अप्रैल को राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में रायगंज, बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में वोट डाले जायेंगे.