खुद को अब भी तृणमूल कांग्रेस का सिपाही बताते हुए उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अपने मामलों और मुकदमों के अलावा लेखन की क्रिया में व्यस्त हैं. इसलिए कहीं और ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
Advertisement
कुणाल अभी तृणमूल छोड़ने के मूड में नहीं
कोलकाता. मुकुल राय और कुणाल घोष के बीच हुई बैठक के बाद कुणाल ने साफ कर दिया कि मुकुल राय के साथ फिलहाल वह भाजपा में जाने को तैयार नहीं हैं. खुद को तृणमूल कांग्रेस के खराब दिनों का योद्धा बताते हुए कुणाल घोष ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस के साथ […]
कोलकाता. मुकुल राय और कुणाल घोष के बीच हुई बैठक के बाद कुणाल ने साफ कर दिया कि मुकुल राय के साथ फिलहाल वह भाजपा में जाने को तैयार नहीं हैं. खुद को तृणमूल कांग्रेस के खराब दिनों का योद्धा बताते हुए कुणाल घोष ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस के साथ उनका कुछ मुद्दों पर विरोध है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो जायें.
अलबत्ता मुकुल राय के साथ उनकी बैठक की खबर मीडिया में आने पर उन्होंने कहा कि अब तक मैं तृणमूल कांग्रेस के नेता के रूप में उनको जानता था. लेकिन इस बार उनको भाजपा नेता के रूप में देखा. उन्होंने मुकुल को उनकी राजनैतिक जीवन की नयी पारी के लिए बधाई भी दिया. लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा करने को वह तैयार नहीं हैं. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement