कोलकाता. भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा कि देश की राजनीति में बाप-बेटे की लड़ाई नयी नहीं है. सोमवार की रात कांचरापाड़ा में अपने घर वापस जाते वक्त जगदल से विधानसभा उम्मीदवार भाजपा अरुण ब्रम्हा के कार्यालय में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि माधवराव सिंधिया को जब कांग्रेस ने निर्वाचित किया था, तब उनकी मां राजमाता गायत्रीदेवी भाजपा की उम्मीदवार थीं.
जयंत सिन्हा और उनके पिता के बीच तकरार है. भारतीय राजनीति में यह नयी कोई चीज नहीं हैं. मुकुल से सवाल पूछे जाने पर कि उनके पुत्र शुभ्रांशु राय तृणमूल कांग्रेस में हैं और वह भाजपा में, तो क्या लड़ाई घर से ही शुरू होगी? उन्होंने उत्तर दिया कि कचरापाड़ा में काम करने से कोई समस्या नहीं है.
यहां के लोग मेरे साथ हैं. यहां के लोग शुभ्रांशु के साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब यहां मतदान होगा तो नतीजे निकलेंगे. सभा लोग देखेंगे. अरूप ब्रम्हा ने मुकुल राय का स्वागत किया.