19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को तृणमूल ने झुठलाया

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम मोरचा बोर्ड को हर मोर्चे पर विफल साबित करने में निगम की विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस इस कदर बेताब है कि अपनी ही सरकार के अधीन राज्य स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट तक को गलत बताने पर तुली है. सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कई बार राज्य स्वास्थ विभाग […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम मोरचा बोर्ड को हर मोर्चे पर विफल साबित करने में निगम की विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस इस कदर बेताब है कि अपनी ही सरकार के अधीन राज्य स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट तक को गलत बताने पर तुली है. सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कई बार राज्य स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर शहर में डेंगू का प्रकोप कम होने का दावा किया है. जबकि विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने साफ कहा कि वह मेयर की बनायी हुयी रिपोर्ट है.
राज्य स्वास्थ विभाग ने ऐसा कोई रिपोर्ट जारी नहीं किया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने बताया कि डेंगू व अनजान बुखार को नियंत्रित करने में सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड पूरी तरह से विफल रही है. सिर्फ यही नहीं बल्कि पिछले ढाई वर्षों में शहर के विकास में हर मोर्चे पर अशोक भट्टाचार्य के नियंत्रण वाली बोर्ड व्यर्थ साबित हुयी है. डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान, ब्लीचिंग व मच्छर मारने वाली दवाओं के छिड़काव आदि के मामले में सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने निगम से अच्छा काम किया है.

डेंगू से सिलीगुड़ी शहर की स्थिति भयावह हो चली है. लोगों में एक आतंक है. डेंगू व अनजान बुखार के मरीजों से शहर के सरकारी व निजी अस्पताल भरे हुए हैं.दूसरी ओर निगम के मेयर डेंगू को नियंत्रित बता कर अपनी नाकामी को छिपा रहे हैं. डेंगू पर गलत रिपोर्ट देकर मेयर सिलीगुड़ी वासियों को भ्रमित कर रहे हैं. मेयर पर सीधा हमला बोलते हुए तृणमूल पार्षद कृष्ण चंद्र पाल ने बताया कि पिछली वाम मोरचा सरकार में बीस वर्षों तक शहरी विकास तथा नगरपालिका मंत्री रहे यही अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी शहर में सिवरेज सिस्टम तक नहीं बना पाये. जिसकी वजह से हल्की बारिश में आज भी शहर के कई इलाकों में पानी जमता है. शहर में नालों में जमे पानी से मच्छरों का उपद्रव बढ़ रहा है.

मेयर का पलटवार
इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप कम हुआ है यह राज्य स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट में है. यदि तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक डेंगू ने महामारी का रूप धारण कर लिया है, तो स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट गलत है. तृणमूल नेता उन्हें नहीं बल्कि राज्य स्वास्थ विभाग व राज्य की मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहे हैं. राज्य स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 36वें सप्ताह में सिलीगुड़ी शहर में 192 डेंगू के मरीज पाये गये थे. जबकि बीते अंतिम सप्ताह में मात्र 36 मरीज पाये गये हैं. इससे साफ जाहिर है कि सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप कम हो रहा है. बल्कि जब पूरे राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा हैं. कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में डेंगू से लगातार लोगों की मौत हो रही है. जबकि राज्य स्वास्थ विभाग के मुताबिक इस बार सिलीगुड़ी में मात्र चार लोगों की मौत डेंगू से हुयी है. मेयर ने तृणमूल पर पलटवार करते हुए कहा कि डेंगू को नियंत्रित करने में सिलीगुड़ी नगर निगम नहीं बल्कि राज्य सरकार विफल हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें