27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गाड़ियों से टकरा अस्पताल की दीवार से भिड़ा ट्रक

कोलकाता. तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक मध्य कोलकाता के हेस्टिंग्स इलाके में नियंत्रण खोकर एक के बाद एक तीन गाड़ियों से जा टकराकर एक अस्पताल की दीवार में भिड़ गयी. इस घटना में तीनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना सोमवार देर रात 11.30 बजे की है. क्षतिग्रस्त वाहनों में एक पीली […]

कोलकाता. तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक मध्य कोलकाता के हेस्टिंग्स इलाके में नियंत्रण खोकर एक के बाद एक तीन गाड़ियों से जा टकराकर एक अस्पताल की दीवार में भिड़ गयी. इस घटना में तीनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना सोमवार देर रात 11.30 बजे की है. क्षतिग्रस्त वाहनों में एक पीली टैक्सी, एक ऑनलाइन कैब व एक प्राइवेट कार है.

पूरे मामले में सानू चड्डा (30) नामक एक राहगीर व शकील खान (47) और राजेश कुमार भाटिया (32) नामक दो टैक्सी चालकों को हल्की चोटें आयी हैं. सभी को एसएसकेएम अस्पताल में भेजा गया है. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अस्पताल से घर भेज दिया. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस सूत्रों के मुताबिक खबर पाकर पुलिसकर्मी वहां पुहंचे और सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया. इस घटना में ट्रक का चालक वहां से भागने में कामयाब हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

प्राथमिक जांच में पाया गया कि ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक चालक ट्रक का नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में सड़क किनारे पार्किंग में खड़ी एक के बाद एक तीन गाड़ियों से टकराने के बाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास एक सरकारी अस्पताल की दीवार में जा भिड़ी. रात का समय होने के कारण इस घटना में ज्यादा लोगों को चोंटे नहीं अायीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें