28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास जरूरी : डॉ अरोरा

कोलकाता. सर गंगा राम हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉ परमेश्वर अरोरा, एमडी, आयुर्वेद ने कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि हम अपने शरीर में रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित करें. डॉ अरोरा ने कोलकाता प्रेस क्लब में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना […]

कोलकाता. सर गंगा राम हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉ परमेश्वर अरोरा, एमडी, आयुर्वेद ने कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि हम अपने शरीर में रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित करें. डॉ अरोरा ने कोलकाता प्रेस क्लब में ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब ज्यादा हाइजिन व सफाई है.

इसके बावजूद प्रत्येक मौसम में एक नयी बीमारी सामने अा जाती है. कोई मच्छर मारने के लिए कहता है, तो कोई चिकन, लेकिन हमें यह समझना होगा कि आज से 100 वर्ष पहले भारतीयों में जैसी प्रतिरोधक क्षमता थी. रोगों से लड़ने की क्षमता थी. अब वह धीरे-धीरे खत्म हो गयी है. हमें इसे विकसित करना होगा. आयुर्वेद रोगों से लड़ने के लिए शरीर में प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित करता है.

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अपने शासनकाल में एलोपैथी दवा को बढ़ावा दिया, क्योंकि उनके पास आयुर्वेद की जानकारी नहीं थी. यह जानकारी केवल भारत के पास ही है और आयुर्वेद के बदौलत भारत विश्वगुरु बनेगा. उन्होंने कहा कि हमारे खान-पान और जागरूकता के अभाव के कारण कई बीमारियां होती हैं. आयुर्वेद के नुस्खों को अपना कर उन रोगों से निजात पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक दिन सुबह आंबला और हल्दी समान मात्रा में गर्म पानी के साथ लें, तो यह एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है.

उन्होंने कहा कि आंवला में सबसे ज्यादा विटामिन सी है तथा यह नष्ट नहीं होता है. उसी तरह से हल्दी में बहुत ही अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता है. डॉ अरोरा ने कहा कि इसी तरह से रात को सोने के पहले हल्दी मिला हुआ गर्म दूध का इस्तेमाल करें, तो इससे शरीर में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. इसके साथ ही एक चम्मच च्यवनप्राश का सेवन स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही बेहतर है. उन्होंने कहा कि यह गलत अवधारणा है कि शरीर को एंटीऑक्सीडेंट करने के लिए पानी का अधिक सेवन जरूरी है. क्योंकि आयुर्वेद का मानना है कि सर्दी व गरमी को छोड़ कर सभी ऋतुओं में सामान्य रूप से ही पानी का सेवन करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें