इसके साथ ही नगरपालिका इलाके में जगह-जगह डेंगू की प्रति जागरूकता को लेकर पोस्टर व बैनर लगाये गये हैं, जिनमें अपने आसपास के इलाकों में सफाई बनाये रखने तथा कहीं भी पानी जमा नहीं रखने का प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि मच्छर का लार्वा नहीं पनप पाये. उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पतालों में बुखार के मरीजों भरे पड़े हैं, लेकिन पहले की तुलना में मरीजों की संख्या में कमी आयी है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना के विभिन्न इलाकों में डेंगू व अज्ञात बुखार का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसके मद्देनजर शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने हाल में सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन के साथ बैठक की तथा डेंगू नियंत्रण के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया था.