कल्याणी.पति द्वारा पत्नी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देने के कारण विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम मौमिता साहा है. घटना पुराने नवद्वीप की है. घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है.
Advertisement
कल्याणी: पति ने पत्नी की सोशल मीडिया पर डाली अश्लील फोटो, विवाहिता ने कर ली खुदकुशी
कल्याणी.पति द्वारा पत्नी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देने के कारण विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम मौमिता साहा है. घटना पुराने नवद्वीप की है. घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है. जानकारी के अनुसार मौमिता साहा ने अप्रैल में संजय साहा नामक एक युवक के साथ प्रेम […]
जानकारी के अनुसार मौमिता साहा ने अप्रैल में संजय साहा नामक एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद ही संजय उस पर मानसिक व शारीरिक रूप से अत्याचार करने लगा. इस कारण वह तीन महीने पहले अपने पिता के घर पर आकर रहने लगी थी. इसके बाद संजय ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मौमिता ने उसे मना कर दिया.
कुछ दिन पहले उसे पता चला कि एक फर्जी अकाउंट से उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गयी है. इस अपमान को मौमिता सहन नहीं कर पायी और बदनामी के डर से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement