इसे लेकर प्रबंधन व श्रमिकों के बीच कई दिनों से गतिरोध चल रहा था़ शनिवार सुबह श्रमिकों ने काम बंद कर प्रबंधन के खिलाफ बीटी रोड अवरोध कर अपना विरोध जताया.
Advertisement
टीटागढ़ एंपायर जूट मिल में तालाबंदी
कोलकाता़ श्रमिक असंतोष को कारण बताकर प्रबंधन ने टीटागढ़ एंपायर जूट मिल को बंद कर दिया है. इससे यहां काम करनेवाले करीब पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. शनिवार को मिल में तालाबंदी के विरोध में श्रमिकों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ बीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया़. घटना की जानकारी मिलते ही टीटागढ़ […]
कोलकाता़ श्रमिक असंतोष को कारण बताकर प्रबंधन ने टीटागढ़ एंपायर जूट मिल को बंद कर दिया है. इससे यहां काम करनेवाले करीब पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. शनिवार को मिल में तालाबंदी के विरोध में श्रमिकों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ बीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया़.
घटना की जानकारी मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची़ पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ़ जाम लगा रहे श्रमिकों का आरोप है कि चाइना मशीन पर कई श्रमिकों काे काम करने में असुविधा हो रही है़ इसका बहाना बना कर प्रबंधन श्रमिकों की छंटनी कर रहा है. कई महीनों से बकाया वेतन नहीं दिया जा रहा है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement