27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : राज्यपाल व हाइकोर्ट ने जतायी चिंता, डेंगू पर मांगी रिपोर्ट

बीमारियों से निपटने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार कोलकाता : राज्य में डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया व स्कब टाइफस बीमारियों के संबंध में मीडिया में आ रहीं खबरों पर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में राज्यपाल ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर कहा है […]

बीमारियों से निपटने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार
कोलकाता : राज्य में डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया व स्कब टाइफस बीमारियों के संबंध में मीडिया में आ रहीं खबरों पर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में राज्यपाल ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर कहा है कि ये सभी बीमारियां काफी खतरनाक हैं. खबरों के अनुसार, इससे राज्य में मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य सरकार ने इसे नियंत्रित करने के लिए क्या-क्या कदम उठाये हैं. वर्तमान में हालात क्या हैं. इस संबंध में राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है. उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम भी उठाने का भी निर्देश दिया है.
वहीं, कलकत्ता हाइकोर्ट ने डेंगू को लेकर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. कलकत्ता हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य व न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय की खंडपीठ में शुक्रवार को जनहित याचिका की जल्द सुनवाई के लिए वकील रविशंकर चट्टोपाध्याय ने अर्जी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू की स्थिति ने भयावह रूप धारण कर लिया है.
डेंगू व अज्ञात बुखार से और तीन मरे
काेलकाता़ डेंगू और अज्ञात बुखार से मरनेवालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा़ बीमारी के भय से उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा, बशीरहाट व बनगांव से कई लोग पलायन कर चुके है़ं
बताया जाता है कि राज्य में करीब 720 लोग इस बीमारी की चपेट में हैं.इस वर्ष उत्तर 24 परगना के उत्तर व दक्षिण दमदम, अशोकनगर, विधाननगर, देगंगा सहित कई ग्रामीण इलाकों में डें‍गू का प्रकोप सबसे अधिक है. कोलकाता व हावड़ा में भी डेंगू का प्रकोप है. डेंगू से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बीते 24 घंटे में उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा, स्वरूपनगर व बनंगाव में डेंगू और अज्ञात बुखार से तीन लोगों की मौत हो गयी. देगंगा ब्लॉक में शुक्रवार सुबह अज्ञात बुखार से आकलिमा बीबी (35) नामक एक महिला की मौत हो गयी़
उसे चार दिनों से बुखार था. उसकी शारीरिक अवस्था खराब होती देख कर परिजनों ने उसे पहल स्थानीय विश्वनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया़ बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे अारजी कर अस्पताल रेफर कर दिया़ गुरुवार सुबह कोलकाता ले जाने के रास्ते में उसकी मौत हो गयी़ वहीं, बनगांव के गोबरापुर इलाके में गंगारानी दास (54) नामक एक अन्य महिला की भी डेंगू से मौत हो गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें