उन्होंने बताया कि इन दोनों के बैगों की एक्स रे जांच के दौरान एक सीआइएसएफ अधिकारी ने लैपटॉप चार्जर जैसे सामानों की संदिग्ध तस्वीरें देखीं और फिर उनकी अच्छी तरह से जांच की गयी.
सीआइएसएफ प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक (एआइजी) हेमेंद्र सिंह ने दिल्ली स्थित सीआइएसएफ के मुख्यालय में कहा कि 11 पॉवर एडाप्टर में छिपाये गये कुल एक लाख 10 हजार डॉलर की करेंसी इन दोनों यात्रियों के बैगों से बरामद हुई. दोनों को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंपा गया है. कुल जब्त डॉलर का भारतीय मुद्रा में मूल्य 72.43 लाख रुपये से अधिक है.