कोलकाता: आठ नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा होने जा रहा है. इस दिन को याद करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने काला दिवस मनाने का फैसला लिया है. इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पार्टी के सभी सदस्यों को निर्देश भेजा है. गुरुवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्थ चटर्जी ने बताया कि आठ से 15 नवंबर तक तृणमूल कांग्रेस जन संयोग यात्रा के तहत आम लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें देश की मौजूदा स्थिति से अवगत करायेगी. मोदी के अच्छे दिन आम लोगों के लिए दुर्दशा बन गयी है. इसके खिलाफ आमलोगों को लामबंद कर आंदोलन किया जायेगा.
लगातार मीटिंग, जलूस और सभा कर रहे बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. अब इस तरह का आरोप लगानेवालों का क्या कहें. दरअसल जिन्हें कुछ करना नहीं होता, वही इस तरह की हरकतें करते हैं. जो लोग काम करते हैं, उनसे तो गलती होती ही है. पश्चिम बंगाल सरकार जनता के लिए काम कर रही है. जाहिर-सी बात है कुछ त्रुटि रह ही सकती है. उन्हें दूर भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डेंगू से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन भाजपा के लोग यहां की स्थिति को लेकर राजनीति कर रहे हैं. यह सब वही कर सकते हैं, जिनके पास कोई काम नहीं होता. हम जनता के हित में हर वह काम करेंगे, जो जायज है.