Advertisement
क्रेन के धक्के से छात्रा की मौत, रणक्षेत्र बना बेलियाघाटा
कोलकाता. बेपरवाह गति से गुजर रही क्रेन (हाइड्रोलिक लिफ्टिंग मशीन) के धक्के से एक छात्रा की मौत को लेकर बेलियाघाटा का सीआइटी मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. उत्तेजित लोगों ने क्रेन में आग लगा दी. साथ ही लोगों ने इलाके मेें पथावरोध व विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्थिति नियंत्रित करने आयी पुलिस को […]
कोलकाता. बेपरवाह गति से गुजर रही क्रेन (हाइड्रोलिक लिफ्टिंग मशीन) के धक्के से एक छात्रा की मौत को लेकर बेलियाघाटा का सीआइटी मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. उत्तेजित लोगों ने क्रेन में आग लगा दी. साथ ही लोगों ने इलाके मेें पथावरोध व विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्थिति नियंत्रित करने आयी पुलिस को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.
क्या है मामला :घटना गुरुवार की सुबह करीब 10.40 बजे घटी. अपने पिता रवींद्रनाथ दास के साथ साइकिल पर सवार हो श्वेता दास (14) बेलियाघाटा मेन रोड व हेमचंद्र नस्कर रोड क्राॅसिंग से होते हुए अपने स्कूल जा रही थी. अचानक वहां से गुजर रही क्रेन ने उन्हें धक्का मार दिया. दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान क्रेन के पिछले चक्के की चपेट में श्वेता आ गयी. श्वेता को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की.
इधर, रवींद्रनाथ को एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी भड़क उठे. करीब 150-200 लोगों की भीड़ उत्तेजित होकर क्रेन को आग के हवाले कर दिया. क्रेन चालक को पकड़ कर रखा गया. साथ ही गुस्साये लोग सीआइटी मोड़ पर पथावरोध व विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसकी वजह से वहां की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रही.
काफी मशक्कत के बाद स्थिति हुई नियंत्रित : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के डीसी (इएसडी) समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर आये. दमकल विभाग का दो इंजन भी पहुंचा. घटना से क्षुब्ध लोगों के गुस्से का सामना भी पुलिस को करना पड़ा. करीब 11.15 बजे तक क्रेन में लगी आग नियंत्रित कर ली गयी. घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस के हस्तक्षेप से लोगों का पथावरोध हटाना संभव हो पाया.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि क्रेन चालक नशे में धुत था. आरोप के अनुसार उसकी लापरवाही से हादसा हुआ. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि श्वेता राधा माधव दत्ता रोड की निवासी थी. वह बेलियाघाटा सूरा कन्या गर्ल्स हाइस्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी. उसके पिता ही उसे स्कूल छोड़ने जाते थे. गुरुवार को भी ऐसा हुआ, लेकिन दोनों हादसे की चपेट में आ गये. आरोपी चालक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. घटना को लेकर इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement