19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजरदारी: हिसाब-किताब की जिम्मेदारी निजी संस्था को, रिपोर्ट के आधार पर फंड का आवंटन, पंचायतों के कामकाज की होगी समीक्षा

कोलकाता: राज्य सरकार अब पंचायतों के कामकाज की समीक्षा करने जा रही है. पंचायत इलाकों में हुए विकास कार्यों आैर उस पर हुए खर्च का हिसाब-किताब रखने के लिए राज्य सरकार ने एक प्राइवेट ऑडिट एजेंसी की मदद लेने का फैसला किया है. अगले वर्ष राज्य में पंचायत चुनाव होने वाला है. राज्य में भाजपा […]

कोलकाता: राज्य सरकार अब पंचायतों के कामकाज की समीक्षा करने जा रही है. पंचायत इलाकों में हुए विकास कार्यों आैर उस पर हुए खर्च का हिसाब-किताब रखने के लिए राज्य सरकार ने एक प्राइवेट ऑडिट एजेंसी की मदद लेने का फैसला किया है.
अगले वर्ष राज्य में पंचायत चुनाव होने वाला है. राज्य में भाजपा के उदय के बाद पंचायत चुनाव को राज्य सरकार के लिए एसिड टेस्ट माना जा रहा है, वहीं भाजपा इसे अपने आप को पश्चिम बंगाल की राजनीति में स्थापित करने के एक बड़े मौके के रूप में देखा रही है. वामदलों के कमजोर पड़ने से राज्य में ताकतवर विपक्षी दल के रिक्त स्थान को भरने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा का पूरा आला कमान बंगाल पर नजरें गड़ाये बैठा है. प्रत्येक महीने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के हेविवेट नेता राज्य का चक्कर लगा रहे हैं. इस स्थिति में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य पर अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

पंचायत चुनाव की अहमियत को ध्यान में रखते हुए राज्य पंचायत विभाग पंचायतों के कामकाज की समीक्षा करने जा रहा है. सुत्रों के अनुसार यह काम एक प्राइवेट ऑडिट एजेंसी करेगी. समीक्षा में न केवल यह देखा जायेगा कि पंचायत इलाके में कितना विकास हुआ है, बल्कि इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जायेगी कि विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार से आवंटित रकम का कितना हिस्सा पंचायत ने खर्च किया है.
सूत्रों के अनुसार अगले वर्ष होनेवाले पंचायत चुनाव से पहले यह काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विकास कार्यों एवं उन पर हुए खर्च के आधार पर पंचायतों को ग्रेड दिया जायेगा. इसके लिए सभी पंचायतों को ए, बी, सी एवं डी ग्रेड में बांटा जायेगा. ग्रेड के आधार पर ही पंचायतों को राशि आवंटित की जायेगी.
सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव से पहले पंचायत विभाग कुछ नयी परियोजनाआें पर काम करना चाहता है. इसके लिए पंचायतों को फंड आवंटित किया जायेगा, लेकिन इससे पहले उनके कामकाज की समीक्षा व लेन-देन का ऑडिट किया जायेगा, उसी आधार पर पंचायतों को फंड दिये जाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें