19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नदिया में गेहूं की खेती पर पाबंदी

कोलकाता: व्हीट ब्लास्ट रोग के प्रकोप ने राज्य में गेहूं की खेती को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब नदिया जिले में गेहूं की खेती पर दो वर्ष के लिए पाबंदी लगा दी गयी है. मुर्शिदाबाद जिले में पहले ही गेहूं की खेती को प्रतिबंधित कर दिया […]

कोलकाता: व्हीट ब्लास्ट रोग के प्रकोप ने राज्य में गेहूं की खेती को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब नदिया जिले में गेहूं की खेती पर दो वर्ष के लिए पाबंदी लगा दी गयी है. मुर्शिदाबाद जिले में पहले ही गेहूं की खेती को प्रतिबंधित कर दिया गया है. राज्य कृषि विभाग का मानना है कि बांग्लादेश से इस रोग के जीवाणु हवा के द्वारा पश्चिम बंगाल चले आ रहे हैं. इस कारण राज्य में लगभग एक लाख 91 हजार हेक्टेयर गेहूं के खेत बर्बाद हुए हैं.

नदिया जिले में 38 हजार हेक्टेयर व मुर्शिदाबाद जिले में 80 हजार 650 हेक्टेयर गेहूं के खेत बर्बाद हुए हैं. राज्य के कृषि मंत्री आशीष बंद्याेपाध्याय ने बताया कि कृषि विभाग के परामर्श के अनुसार नदिया व मुर्शिदाबाद जिले में गेहूं की खेती पर पाबंदी लगा दी गयी है, क्योंकि गेहूं की खेती करने पर किसानों को भारी नुक्सान होगा. साथ ही यह रोग आैर अधिक खेतों को अपनी चपेट में ले लेगा. किसानों को नुक्सान से बचाने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के दाल, सरसों, सूर्यमुखी के बीज खेती के लिए दिये जा रहे हैं.

आगामी दो नवंबर को कृषि मंत्री व विभागीय सचिव बहरमपुर जायेंगे, जहां वह लोग किसानों को समझाने का प्रयास करेंगे. किसानों को हुए नुक्सान का जायजा भी लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें