उन्होंने बताया कि अर्बन हॉर्टीकल्चर व अर्बन एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने से लोगों को अच्छा खाद्य व वातावरण मिलेगा तथा बढ़ती बेरोजगारी पर रोक भी लग सकेगी.
Advertisement
तकनीकीकरण से जूट मिलों का होगा विकास : पुर्णेंदु
कोलकाता. तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री पुर्णेंदु बसु ने बताया कि पश्चिम बंगाल की जुट मिलों का तकनीकीकरण करने की जरूरत है. बीएनसीसीआइ में आयोजित ईडीआइ की 18वीं वार्षिक बैठक में पहुंचे मंत्री ने बताया कि बंगाल में लगभग 40 लाख लोग जुट की खेती करते हैं. कुछ गांव में जुट की खेती […]
कोलकाता. तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री पुर्णेंदु बसु ने बताया कि पश्चिम बंगाल की जुट मिलों का तकनीकीकरण करने की जरूरत है. बीएनसीसीआइ में आयोजित ईडीआइ की 18वीं वार्षिक बैठक में पहुंचे मंत्री ने बताया कि बंगाल में लगभग 40 लाख लोग जुट की खेती करते हैं.
कुछ गांव में जुट की खेती करनेवाले किसानों ने आधुनिक मशीन बनायी है. लेकिन सही उद्यमिता नहीं मिल पाने के कारण उनका विकास नहीं हो पा रहा है. राज्य में बेरोजगारी की समस्या पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में मकान की छतों पर बागवानी व खेती कर खाद्य पदार्थो की उपज की जाती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में इसका प्रचलन बहुत कम हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement