उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटनास्थल के पास पुलिस ने बैरिकेड कर दिया. आग धीरे-धीरे फैलने लगी और आसपास की अन्य कुछ दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
काफी मशक्कत के बाद सुबह करीब 7.30 बजे आग नियंत्रित हो पायी. पुलिस के अनुसार अग्निकांड में तीन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गयीं. दो अन्य दुकानों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.