कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से राज्य में डेंगू से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में एक मुख्यमंत्री के लिए यह शर्म की बात है.
मुख्यमंत्री के पास ही स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी है, इससे साफ होता है कि यहां स्वास्थ्य विभाग की स्थिति क्या है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को जवाब देने की अपील की.