तय कार्यक्रम के तहत कोलकाता साउथ सबअर्बन की ओर से बोरो 13 व 14, साउथ कोलकाता की ओर से 10 नंबर बोरो और उत्तर कोलकाता जिला कमेटी ने बोरो नंबर चार के सामने प्रदर्शन किया गया. उत्तर कोलकाता के चार नंबर बोरो में भाजपा के तीन पार्षद हैं, जबकि दो सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार मामूली मतों से हारे थे. खुद जिलाध्यक्ष ने भी माना कि इस जिले में उनकी जो ताकत है उसके मुताबिक उपस्थिति संतोषजनक नहीं है.
Advertisement
डेंगू को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन तेज
कोलकाता : डेंगू की भयावह स्थिति और लोगों को इलाज में हो रही दिक्कत जैसे मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रही भाजपा मुख्यमंत्री को डेंगूश्री के खिताब से नवाज रही है. पार्टी का कहना है कि हालात सामान्य नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी के तहत भाजपा ने कोलकाता में अपनी सभी जिला […]
कोलकाता : डेंगू की भयावह स्थिति और लोगों को इलाज में हो रही दिक्कत जैसे मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रही भाजपा मुख्यमंत्री को डेंगूश्री के खिताब से नवाज रही है. पार्टी का कहना है कि हालात सामान्य नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी के तहत भाजपा ने कोलकाता में अपनी सभी जिला कमेटियों को निर्देश दिया था कि वह बोरो मुख्यालय का घेराव कर निगम पर दबाव बनाये और ज्ञापन देकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करे.
पार्टी लगातार एक के बाद एक आंदोलन और कार्यसूची ले रही है जिसके अभ्यस्त कार्यकर्ता नहीं है . लिहाजा पार्टी के नये कलेवर में ढलने में उन्हें वक्त लग रहा है. बोरो चार में आंदोलन का नेतृत्व 42 नंबर वार्ड की पार्षद सुनीता झंवर और जिला अध्यक्ष दिनेश पांडे ने किया. आंदोलनकारी अपने साथ झंडा, डेंगू के मच्छर का डेमो और मच्छरदानी लेकर पहुंचे थे. दफ्तर के बाहर बकायदा आंदोलनकारी मच्छरदानी में सो कर अपना विरोध जता रहे थे, आलम यह था कि यहां पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता उत्पल कांजी उनका ज्ञापन लेने के लिये मौजूद नहीं थे. इसलिए उनके सहायक को ज्ञापन सौंपा गया.
उत्तर 24 परगना में भी भाजपा ने किया प्रदर्शन
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर व बशीरहाट में भाजपा समर्थकों ने रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया और रैली के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया़ बैरकपुर में भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप बनर्जी के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया गया़ यह रैली बैरकपुर स्टेशन से शुरू होकर चिड़िया मोड़ होते बैरकपुर प्रशासनिक भवन तक गयी़ भाजपा समर्थकों ने रैली के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाये और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया़ इस मौके पर संदीप बनर्जी समेत भाजपा नेता अरुण ब्रह्म, हालीशहर नगरपालिका के भाजपा पार्षद रविशंकर सिंह, टीटागढ़ मंडल के भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह समेत कई भाजपा नेता व समर्थक उपस्थित थे़.
वहीं बशीरहाट भाजपा मंडल की ओर से मच्छरदानी लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया़ यह रैली बसीरहाट टाउन हॉल से शुरू होकर बोर्ड घर के निकट आकर समाप्त हुई. वहां भाजपा समर्थकों ने मच्छरदानी लेकर इटिंडा रोड पर करीब आधे घंटे तक राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement