काफी तलाशी के बाद भी रुपये नहीं मिलने पर उसने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए जिस जगह पर यह वारदात घटी, वहां के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है. फिलहाल इस घटना में शामिल बदमाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
Advertisement
बड़ाबाजार : जेब काटकर ले भागे 23 हजार रुपये
कोलकाता. लोगों से खचाखच भरे बड़ाबाजार इलाके में एक व्यक्ति का जेब काटकर 23 हजार रुपये लेकर बदमाश फरार हो गया. घटना ब्रेबर्न रोड व आर्मेनियन स्ट्रीट क्रॉसिंग की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम सुकुमार सरकार (40) है. वह बर्दवान के साहेबगंज स्थित नवाब नगर का रहनेवाला है. इस घटना के बाद उसने बड़ाबाजार थाने […]
कोलकाता. लोगों से खचाखच भरे बड़ाबाजार इलाके में एक व्यक्ति का जेब काटकर 23 हजार रुपये लेकर बदमाश फरार हो गया. घटना ब्रेबर्न रोड व आर्मेनियन स्ट्रीट क्रॉसिंग की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम सुकुमार सरकार (40) है. वह बर्दवान के साहेबगंज स्थित नवाब नगर का रहनेवाला है. इस घटना के बाद उसने बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस को शिकायत में उसने बताया कि वह बर्दवान से खरीदारी करने सुबह 10 बजे बड़ाबाजार आया था. अचानक ब्रेबर्न रोड व आर्मेनियन स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास एक दुकान में खरीदारी के बाद वह दुकानदार को रुपये देने के लिए जेब से रुपये निकालने लगा तो देखा कि उसकी पैंट की जेब काट कर किसी ने रुपये पार कर दिये. उस पैंट की जेब में 23 हजार रुपये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement