Advertisement
पुलिस की निजी गाड़ी से वृद्ध को लगा धक्का
हावड़ा. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में एक राहगीर की मौत हुई है. मृतक का नाम शशांक मुखर्जी (67) है. घटना बाली थाना अंतर्गत जीटी रोड पर शाम साढ़े चार बजे की है. इस घटना में वाहन चालक भी घायल हुआ है. उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया […]
हावड़ा. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में एक राहगीर की मौत हुई है. मृतक का नाम शशांक मुखर्जी (67) है. घटना बाली थाना अंतर्गत जीटी रोड पर शाम साढ़े चार बजे की है. इस घटना में वाहन चालक भी घायल हुआ है. उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कोलकाता पुलिस के सीआरओ ए पाल चाैधरी अपनी निजी गाड़ी से परिवार के साथ मध्यमग्राम से बेलूड़ मठ आ रहे थे. बताया जा रहा है कि चालक को चक्कर आ गया, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर एक वृद्ध को धक्का मार दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची आैर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि इस दुर्घटना में बाकी लोग सुरक्षित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement