Advertisement
सिक्कों की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग
बैंकों पर खुदरा पैसे जमा नहीं लेने का आरोप व्यवसायियों व आम लोगों ने जताया विरोध रायगंज : उत्तर बंगाल के लगभग सभी शहरों में इन दिनों सिक्कों की भरमार से आम लोग परेशानी में हैं.सबसे ज्यादा समस्य व्यवसायियों को हो रही है, क्योंकि बैंक सिक्का जमा लेने से साफ इनकार कर रहे हैं. इसी […]
बैंकों पर खुदरा पैसे जमा नहीं लेने का आरोप
व्यवसायियों व आम लोगों ने जताया विरोध
रायगंज : उत्तर बंगाल के लगभग सभी शहरों में इन दिनों सिक्कों की भरमार से आम लोग परेशानी में हैं.सबसे ज्यादा समस्य व्यवसायियों को हो रही है, क्योंकि बैंक सिक्का जमा लेने से साफ इनकार कर रहे हैं. इसी समस्या से झुंझलाए रायगंज की व्यवसायी सिमिति एवं मर्चेंट एसोसिएशन के साथ आम नागरिकों ने भी शुक्रवार को सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया.
उल्लेखनीय है कि बैंकों में खुदरा पैसा जमा नहीं लेने के कारण अब लोगों के पास एक, दो, पांच एवं दस रुपए के सिक्के जी का जंजाल बन गये हैं. खुदरा पैसे को लेकर अक्सर ग्राहकों एवं व्यवसायियों के बीच नोक-झोंक लगी रहती है. कुछ दिनों पहले खुदरा पैसे को लेकर रिजर्व बैंक की ओर से निर्देश भी जारी किये गये. इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति एक दिन में 1000 रुपये के सिक्के बैंक में जमा करवा सकता है. लेकिन बैंक इसे अनदेखा कर रहे हैं.
इससे परेशान होकर शुक्रवार को रायगंज व्यवसायी समिति एवं मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारी वर्ग एवं आम नागरिकों ने शहर में रैली निकाली. संगठन की ओर से पथसभा का भी आयोजन किया गया. संगठन के अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के समय से बैंकों से भारी संख्या में सिक्के बाजार में आ गये, लेकिन अब उन्हे जमा लेने से बैंक इनकार कर रहे हैं. ये लोग रिजर्व बैंक के निर्देश को भी नहीं मान रहे हैं. इसके विरोध में संगठन की ओर से शहर में विरोध रैली निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement