जारी विज्ञप्ति के अनुसार वेस्ट बंगाल रुरल लिवलीहूड मिशन के मिशन डायरेक्टर एवं सीइआे छोटेन धेनडुप लामा अब एसएचजी एवं एसइ विभाग में सचिव की जिम्मेदारी भी निभायेंगे. श्री लामा पहले से ही पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. सीएसटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एनएस निगम अब से परिवहन विभाग के एक्स-ऑफिसियो सेक्रेटरी की भूमिका का भी पालन करेंगे. उनके पास पहले से ही डब्लूबीएसटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार है.
Advertisement
आठ वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों का तबादला
कोलकाता. राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया है. इस संबंध में एक विज्ञप्ति राज्य सचिवालय नवान्न से जारी की गयी. इस बार आठ वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव हृदयेश मोहन को श्रम विभाग […]
कोलकाता. राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया है. इस संबंध में एक विज्ञप्ति राज्य सचिवालय नवान्न से जारी की गयी. इस बार आठ वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
विज्ञप्ति के अनुसार तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव हृदयेश मोहन को श्रम विभाग में स्थानांतरित किया गया है. अब से वह श्रम विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. अब तक इस पद पर गोपाल कृष्णा तैनात थे. वहीं महिला व बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव रोशनी सेन अब तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग की प्रधान सचिव नियुक्ति की गयी हैं.
दूसरी तरफ वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की सीइआे एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहीं संघमित्रा घोष को महिला व बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है.
वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर वंदना यादव अब अपनी इस जिम्मेदारी के साथ-साथ विभाग में सीइआे की भूमिका भी निभायेंगी. वहीं केइआइपी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं सेक्टर VI इंडस्ट्रियल टाउनशिप अथॉरिटी के सीइआे का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे गुलाम नबी अंसारी को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में सचिव बना कर भेजा गया है. इसके साथ ही उन्हें नेशनल हेल्थ मिशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. केएमडीए के सीइआे सौमित्र मोहन के कंधे पर अगले निर्देश तक सेक्टर VI इंडस्ट्रियल टाउनशिप अथॉरिटी के सीइआे की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement