ये बातें संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना दिवस पर बेवफूना की ओर से इंडियन काउंसिल ऑफ कलचरल रिसर्च (आइसीसीआर) सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में भारत के साथ जर्मनी, जापान व ब्राजील के संयुक्त जीफोर फोरम को भी समर्थन किया.
साथ ही सुरक्षा परिषद में इनकी सदस्यता को जरूरी बताया. इस अवसर पर बेवफूना के चेयरमैन सीताराम शर्मा की संपादित पुस्तक यूनाइटेड नेशंस -पापुलर फैक्ट का भी उन्होंने विमोचन किया. इस कार्यक्रम में चीन के डिप्टी काउंसिल जेनरल काई जिंग फैंग, जापान के काउंसिल जनरल एम तागा, फ्रांस के डैमियन सइद, रुस के एलेक्सी एम इडमकिन आदि शामिल थे. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भारतीय विदेश विभाग के विदेश सचिव व राजदूत कृष्णण श्रीनिवासन ने भारत की सुरक्षा परिषद में सदस्यता के मसले पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया. कार्यक्रम में सबसे पहले महासचिव राजीव माहेश्वरी ने रुपरेखा पर चर्चा की. उसके बाद कुसुम मुसद्दी ने कार्यकम का संचालन किया. इस अवसर पर महानगर के सात नामचीन विद्यालयों के प्राचार्यों को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया.