इन दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अमित राय को सत्तारूढ़ दल में अपने रसूख का गुरूर था तो प्रधानाध्यापक को अपने पद का. इसी बीच बात इतनी बढ़ी कि गत 16 सितंबर को अमित राय अपने लाव-लश्कर के साथ स्कूल में घुसे और प्रधानाध्यापक को पीट दिया.
इसे लेकर कई शिक्षक संगठनों और हेडमास्टर एसोसिएशन ने जोरदार विरोध जताया था. मामला जिला पुलिस-प्रशासन से लेकर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचा. अंतत: परिचालन कमिटी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करने का निर्णय लिया. परिचालन कमिटी के अध्यक्ष अमजद हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. शिक्षा सेल के जिला अध्यक्ष असीम रंजन दास और तृकां के जिलाध्यक्ष अमल आचार्य ने साफ कहा है कि अमित राय से पार्टी व संगठन को कोई लेना-देना नहीं है.