23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायाधीश के सामने सरकारी वाहन में बिठाये जा रहे थे यात्री

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त के सामने सरकारी विभाग के स्टीकर लगे वाहन में यात्री उठाने का काम किया जा रहा था, इसकी वजह से एजेसी बोस रोड के पास मां फ्लाइओवर पर उठते समय ट्रैफिक जाम हो गया था. ऐसा उस समय हुआ, जब न्यायाधीश सोमवार को हाइकोर्ट की ओर आ रहे […]

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त के सामने सरकारी विभाग के स्टीकर लगे वाहन में यात्री उठाने का काम किया जा रहा था, इसकी वजह से एजेसी बोस रोड के पास मां फ्लाइओवर पर उठते समय ट्रैफिक जाम हो गया था. ऐसा उस समय हुआ, जब न्यायाधीश सोमवार को हाइकोर्ट की ओर आ रहे थे.

हाइकोर्ट पहुंचने के साथ-साथ न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त ने राज्य के सरकारी महाधिवक्ता किशोर दत्त को तलब किया और उनको पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने महाधिवक्ता को इस मामले में ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने महाधिवक्ता से कहा कि अगर उनकी रिपोर्ट से वह संतुष्ट नहीं होते हैं तो ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त को हाइकोर्ट में तलब किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस व सिविक वॉलिंटियर के सामने ही सरकारी विभाग का स्टीकर लगी गाड़ियों में यात्रियों को उठाया जा रहा है. यहां तक निजी कारों को भी शटल के रूप में चलाया जा रहा है, जोकि अवैध है और प्रशासन इस पर नजर नहीं दे रही है.
कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त ने अपनी आंखों से यह हाल देखा और दंग रह गये. सोमवार को न्यूटाउन में अपने घर से हाइकोर्ट की ओर आ रहे थे, मां फ्लाइओवर पार कर उनकी गाड़ी एजेसी बोस रोड फ्लाइओवर के पास पहुंचा, उस समय उक्त फ्लाइओवर के पास ट्रैफिक जाम था. ट्रैफिक जाम का कारण देखने के लिए वह स्वयं अपनी कार से उतरे और देखा कि ट्रैफिक पुलिस व सिविक वॉलिंटियर के सामने ही सरकारी स्टीकर लगे वाहन में यात्रियों को सवार किया जा रहा है.

तभी वहां तैनात एक ट्रैफिक सर्जेंट ने न्यायाधीश को पहचान लिया और तुरंत ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य किया. इसके बाद हाइकोर्ट पहुंच कर न्यायाधीश ने महाधिवक्ता को अपने चेंबर में तलब किया और पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त को इसकी जानकारी दें और इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दें, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त को भी तलब करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें