महिला अपने ससुराल में पति और बच्चे के साथ रहती थी, जहां किचन में खुद को बंद कर फांसी लगा कर जान दे दी. मृत महिला का नाम जयंती कर्मकार (47) है. महिला के पति रतन कर्मकार ने सोमवार सुबह छह बजे के करीब उसने जयंती को किचन में फंदे से लटके हालत में देखा. इसके बाद तुरंत इसकी खबर पर्णश्री थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement
दिवंगत भाई की याद में बहन ने लगायी फांसी
कोलकाता. भाइफोटा (भैया दूज) के दिन तिलक लगाने के लिए भाई को न पाकर एक बहन इस कदर तनाव में चली गयी कि दो दिन बाद उसने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. भाई की कुछ ही महीने पहले मौत हो गयी थी. घटना पर्णश्री इलाके के नेताजी सुभाष रोड की है. महिला अपने […]
कोलकाता. भाइफोटा (भैया दूज) के दिन तिलक लगाने के लिए भाई को न पाकर एक बहन इस कदर तनाव में चली गयी कि दो दिन बाद उसने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. भाई की कुछ ही महीने पहले मौत हो गयी थी. घटना पर्णश्री इलाके के नेताजी सुभाष रोड की है.
पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला कि जयंती गत कुछ महीनों से शारीरिक बीमारी से परेशान थी. वह इस मकान में अपने बच्चे व पति के साथ सात साल से रह रही थी. एक वर्ष के अंदर उसके भाई व पिता की मौत हो जाने के बाद से वह और भी ज्यादा परेशान रह रही थी. गत 22 अक्तूबर को भाईफोटा के दिन भाई को याद कर वह और ज्यादा परेशान थी. पति ने पुलिस को बताया कि भाई फोटा के दिन में दो बार खाने के लिए वह उठी, लेकिन वह दुख में खा नहीं पायी. सोमवार सुबह कमरे में पत्नी को नहीं देख कर उसे तलाशने लगे. वह किचन में पंखे के सहारे फंदे से लटकी मिली. घटना के बाद से जयंती के परिवार में शोक व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement