राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गयी रिपोर्ट के अनुसार अब तक डेंगू से छह लोगों की मौत हुई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार इनमें से सिर्फ एक की ही मौत डेंगू से हुई है.
निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र है, जहां मरीज रक्त जांच करवा सकता है. जांच रिपोर्ट रोगी द्वारा दिये गये फोन नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाती है. डेंगू की पुष्टि होने पर रोगी को प्राथमिक इलाज मुहैया कराया जाता है.