विसर्जन के दौरान गंगाघाटों पर रिवर ट्रैफिक पुलिस के अलावा डीएमजी के कर्मी भी मौजूद रहे. कोई भी युवक प्रतिमा के साथ गंगा में दूर तक जाने की कोशिश कर रहा हो, तो उसे चेतावनी देकर वापस पानी से घाट पर भेज दिया जा रहा है, जिससे कोई अनचाही घटना न घट सके. इसी के साथ महानगर के विभिन्न जगहों से प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने व हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने कुल 328 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसमें प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में 67 व हंगामा करने के आरोप में 261 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अभियान चलाते हुए पुलिस की टीम अब तक कुल 37 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि अगले कुछ दिनों में छठपूजा को लेकर पुलिस की विशेष निगरानी सड़कों पर रहेगी, जिससे प्रतिबंधित पटाखे फोड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. इसके साथ तेज आवाज में डीजे बजानेवालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.