12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात तक 1486 काली प्रतिमाएं विसर्जित

कोलकाता. रविवार देर रात तक महानगर के विभिन्न गंगाघाटों पर कुल 1486 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका था. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के विभिन्न घाटों पर शाम पांच बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार रात आठ बजे तक इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. उम्मीद है कि देर रात तक इसकी […]

कोलकाता. रविवार देर रात तक महानगर के विभिन्न गंगाघाटों पर कुल 1486 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका था. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के विभिन्न घाटों पर शाम पांच बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार रात आठ बजे तक इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. उम्मीद है कि देर रात तक इसकी संख्या तीन हजार के आंकड़े को पार करेगी.

विसर्जन के दौरान गंगाघाटों पर रिवर ट्रैफिक पुलिस के अलावा डीएमजी के कर्मी भी मौजूद रहे. कोई भी युवक प्रतिमा के साथ गंगा में दूर तक जाने की कोशिश कर रहा हो, तो उसे चेतावनी देकर वापस पानी से घाट पर भेज दिया जा रहा है, जिससे कोई अनचाही घटना न घट सके. इसी के साथ महानगर के विभिन्न जगहों से प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने व हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने कुल 328 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसमें प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में 67 व हंगामा करने के आरोप में 261 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अभियान चलाते हुए पुलिस की टीम अब तक कुल 37 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि अगले कुछ दिनों में छठपूजा को लेकर पुलिस की विशेष निगरानी सड़कों पर रहेगी, जिससे प्रतिबंधित पटाखे फोड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. इसके साथ तेज आवाज में डीजे बजानेवालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें