19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र, राज्य के खिलाफ बीपीएमओ ने शुरू की पदयात्रा

आसनसोल. बंगाल प्लेटफॉर्म ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) के बैनर तले रविवार को बीएनआर के रविंद्र भवन से 18 सूत्री मांगों के समर्थन में विभिन्न वामपंथी जम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पदयात्र शुरू की. यह पदयात्र 25 अक्तूबर को पानागढ़ पहुंचेंगी. वहां से फिर कोलकाता के लिए रवाना होगी. बड़ी संख्या में कर्मियों ने इसमें भागीदारी […]

आसनसोल. बंगाल प्लेटफॉर्म ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) के बैनर तले रविवार को बीएनआर के रविंद्र भवन से 18 सूत्री मांगों के समर्थन में विभिन्न वामपंथी जम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पदयात्र शुरू की. यह पदयात्र 25 अक्तूबर को पानागढ़ पहुंचेंगी. वहां से फिर कोलकाता के लिए रवाना होगी. बड़ी संख्या में कर्मियों ने इसमें भागीदारी की.

पदयात्र का नेतृत्व पूर्व सांसद सह सीएमएस (एटक) के महासचिव आरसी सिंह, माकपा जिला सचिव मंडली सदस्य पार्थो मुखर्जी, माकपा विधायक जहांनारा खान, पूर्व विधायक गौरांग चटर्जी, पूर्व मेयर तापस राय, मनोज दास, पार्षद वशीमुल हक, मदन घोष, सुभाष मुखर्जी, देशबंधु गोपाल चौधरी, पार्षद कविता यादव, डॉ अरूण पांडे, चंदन मिश्र, पार्थो सेनगुप्ता, एसएन हसन, दिपायन दे, सुखेन दास, अरविंद दास, शहनाज परवीन, मंजू प्रसाद, इफ्तिखार नय्यर आदि ने किया.

पदयात्र में शामिल कार्यकर्ता रविंद्र भवन से अपनी यात्र शुरू की. वे गिरजा मोड़, हॉट्टन रोड से नगर निगम मोड़ होते हुए, राहा लेन, उषाग्राम मोड से एनएच दो कालीपहाडी होते हुए निंघा मोड़, जेके नगर मोड, बेनाली मोड होते हुए रानीशायर मोड पहुंची. रानीशायर से कार्यकर्ता रानीगंज के शिशुबगान में पहुंचे. वहां इसका समापन किया गया. सोमवार को कानीगंज से कार्यकर्ता पदयात्र करते हुए दुर्गापुर को रवाना होंगे.

मंगलवार को दुर्गापुर से माकपा कार्यकर्ता पदयात्र कर पानागढ़ पहुंचेंगे. पानागढ से कार्यकर्ता बर्दवान होते हुए तीन नवंबर को कोलकाता के राजपथ पहुंचेंगे. राजपथ में होने वाले विशाल सभा में राज्य भर से माकपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि 18 सूत्री मांगों के समर्थन में पदयात्र निकाली गयी है. पदयात्र के समर्थन में शिल्पांचल के विभिन्न स्थानों पर गेट मिटींग, नुक्कड़ नाटक किये गये. उन्होंने कहा कि प्रमुख मांगों में सबके लिए रोजगार की व्यवस्था, राज्य में बंद पड़े कारखानों को चालू करना, शिक्षित युवकों को रोजगार देने के लिए राज्य में नये कारखाने खोलने की मांगे मुख्य हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर गणतंत्र को ध्वस्त किया जा रहा है.

उन्होंने इसका तीव्र प्रतिवाद किया गया. खेतिहर मजदूरों सहित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की मांग के तहत पीएफ, इएसआई की मांग की गयी. समान श्रम के लिए समान मजदूरी दिया जाना, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रूपये दिये जायें, बीएसएनएल के निजीकरण की साजिश, कोयला खदानों को बंद करने की साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा.

स्थानीय मांगों में आसनसोल के गारूई नदी से रेलपार के लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए नगर निगम को पहल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वर्षो से गारूई नदी का संस्कार कार्य नहीं किया गया जिससे बारिश में रेलपार में बाढ आने से हर वर्ष कई हजार लोग प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा निगम प्रशासन समस्या का स्थायी समाधान करे. आसनसोल गोराई रोड कई स्थानों से बुरी तरह टूट फुट चुका है. इसकी मरम्मत करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें