इनके पास से पुलिस ने एक आइ20 कार भी जब्त किया है. मामले के जांच अधिकारी देवाशीष देवनाथ ने बताया कि तीनों आरोपी अपनी कार से साॅल्टलेक स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. इनके पास फीफा अंडर-17 फुटबॉल का पहचान पत्र भी मिला है और इनकी कार पर पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था.
लेकिन उनसे जब पुलिस बोर्ड लगाने के बारे में दस्तावेज पेश करने को कहा गया, तो वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाये. इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.