कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि एक-दो दिन में इस मामले पर फैसला ले लिया जायेगा. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मुकुल राय ने भाजपा में शामिल होने और राज्य में पार्टी के संगठनात्मक आधार […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि एक-दो दिन में इस मामले पर फैसला ले लिया जायेगा.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मुकुल राय ने भाजपा में शामिल होने और राज्य में पार्टी के संगठनात्मक आधार के विस्तार में मदद करने की इच्छा जाहिर की है. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एक या दो दिन में इस मामले में निर्णय कर लिया जायेगा. भाजपा के अन्य नेता ने बताया कि पार्टी में मुकुल के शामिल होने से हमें राज्य में पार्टी का विस्तार करने में मदद मिलेगी. उनके संगठनात्मक कौशल और जमीनी स्तर के ज्ञान से जबर्दस्त मदद मिलेगी. भाजपा नेतृत्व का एक वर्ग मुकुल राय को पार्टी में शामिल करने को उत्सुक है, लेकिन उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप से दुविधा में हैं.
उपचुनाव को गंभीरता से नहीं लेने के कारण हारे : कैलाश
कोलकाता. पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने केरल के वेंगरा विधान सभा और पंजाब के गुरदासपुर सीट पर मिली करारी हार की वजह बताते हुए कहा कि भाजपा के गंभीर नहीं होने के कारण हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस हार से कोई खासा फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनकी पार्टी लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगहों पर स्पष्ट बहुमत के साथ है.
चूंकि पार्टी का पूरा ध्यान अभी संगठन के विस्तार पर लगा है और वह अपना पूरा ध्यान इसी ओर किये हुए है,इसलिए उप चुनाव को कोई खास ध्यान नहीं दिया गया. इस वजह से हार हुई. इसका कोई और मतलब निकालना गलत होगा. उल्लेखनीय है कि शनिवार को कोलकाता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को नये सिरे से संवारने की कवायद में लगे भाजपा नेतृत्व को संबोधित करते हुए उन्होंने केरल के भाजपा कार्यकर्ताओं की मिसाल दी और कहा कि उनलोगों के अनुशासन से बंगाल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सीखना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संगठन मजबूत होगा, तो इस तरह की सभी सीटें भाजपा की झोली में होंगी. लिहाजा इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है.
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर हमला
हावड़ा. अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला सम्मेलन की तैयारी कर रहे जिलाध्यक्ष रंजीत दास और उनके साथियों पर हमला किया गया. इसमें रंजीत दास घायल हुए हैं. उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हमले का आरोप स्थानीय तृणमूल पार्षद त्रिलोकेश मंडल व उनके समर्थकों पर है. हालांकि तृणमूल पार्षद ने आरोपों को गलत व बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा नेता झूठ बोल रहे हैं. आरोप है कि सम्मेलन के लिए लगाये जा रहे झंडे व बैनर फाड़ दिये गये. घटना की शिकायत दासनगर थाने में दर्ज करवायी गयी. रंजीत ने कहा कि वार्ड नंबर 50 के मालिक पाड़ा में एक चार बीघा की खाली जमीन है, जिस पर पार्षद त्रिलोकेश मंडल की नजर है. आरोप है कि पार्षद उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में है.
जिलाध्यक्ष रंजीत दास ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है. इसी गुस्से में आकर उन पर हमला किया गया. इधर, शनिवार रात हमले के बावजूद रविवार सुबह तय कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति मोर्चा का हावड़ा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. दासनगर थाना अंतर्गत बनारस रोड के आरती भवन के सभागार में सुबह 11 बजे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला सम्मेलन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण हल्दर, भाजपा के प्रदेश महासचिव संजय सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष देबांजल चटर्जी, भाजपा जिला सचिव रुद्र प्रताप दास, जयंत दास, जिला भाजपा के महासचिव रोबिन भट्टाचार्य, नबो कुमार दे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रभाकर पंडित उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष हरि नारायण चौधरी ने प्रमुख भूमिका निभायी.