कोलकाता. हैदराबाद के बर्मा हट इलाके के बालापुर से पुलिस ने रविवार को 19 वर्षीय रोहिंग्या के साथ एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. रोहिंग्या कथित तौर पर जाली आधार कार्ड तैयार कर दुबई जाने की तैयारी कर रहा था. व्यवसायी ने अाधार कार्ड बनवाने में कथित तौर पर रोहिंग्या की मदद की थी.
क्या है मामला:सनसनीखेज खुलासे में पता चला है कि रोहिंग्या का आधार कार्ड पश्चिम बंगाल में तैयार किया गया था. जिस व्यक्ति ने उसे इसमें सहयोग किया, वह कपड़े का व्यवसायी है, जिसके साथ गिरफ्तार रोहिंग्या मोहम्मद अजामुद्दीन का संपर्क बांग्लादेश में हुआ था. रियाजुद्दीन मोल्ला (36) नाम के व्यवसायी ने ही उसे आधार कार्ड तैयार करने में मदद की थी. आधार कार्ड में उसने अजामुद्दीन को अपना पुत्र दिखाया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार रोहिंग्या बांग्लादेश के काॅक्स बाजार का रहनेवाला है.
उसका परिवार वर्तमान में वहीं रहता है. बांग्लादेश में जान-पहचान के बाद व्यवसायी रियाजुद्दीन ने उसे कोलकाता आने काे कहा था. वह साल भर पहले कोलकाता आया. जहां उसी कपड़े के व्यवसायी के यहां 6000 रुपये मासिक की नौकरी कर रहा था. उसे हैदराबाद ले जानेवाला भी व्यवसायी ही था. जहां से दोनों दुबई जाने की फिराक में थे. पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किन कारणों से व्यवसायी ने रोहिंग्या की मदद की थी.