Advertisement
क्यों नहीं हैं प्लेटलेट्स कौन है जिम्मेदार?
कोलकाता: मानिकतल्ला सेंट्रल ब्लड बैंक में कई दिनों से रक्त और प्लेटलेट्स की किल्लत है. दुर्गा पूजा के पहले से ही यह समस्या बनी हुई है, लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं था. इस समस्या को प्रभात खबर ने अपने14 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद राज्य सरकार की नींद […]
कोलकाता: मानिकतल्ला सेंट्रल ब्लड बैंक में कई दिनों से रक्त और प्लेटलेट्स की किल्लत है. दुर्गा पूजा के पहले से ही यह समस्या बनी हुई है, लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं था. इस समस्या को प्रभात खबर ने अपने14 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद राज्य सरकार की नींद टूटी.
शनिवार को स्टेट एड्स प्रिवेंशन कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर सुरेंद्र गुप्ता ने सेंट्रल ब्लड बैंक का दौरा किया. उन्होंने ब्लड बैंक के सहनिदेशक शेखर भौमिक से प्लेटलेट्स की किल्लत पर जवाब मांगा. साथ ही इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को चिह्नित करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभी महानगर में डेंगू का प्रकोप फैला है.
इसके मद्देनजर ब्लड बैंक को हर हाल में प्लेटलेट्स का स्टॉक रखना अनिवार्य है. क्योंकि प्लेटलेट्स नहीं मिलने से डेंगू मरीज की जान जा सकती है. वह दोपहर के एक बजे ब्लड बैंक पहुंचे थे. ब्लड बैंक के निदेशक डॉ कुमारेश हलदार के अनुपस्थित रहने के कारण उन्होंने सहनिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने प्रबंधन को महानगर से दूर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर से भी रक्त संग्रह करने का निर्देश दिया.
श्री गुप्ता ने प्लेटलेट्स से संबंधित खबर मीडिया में प्रकाशित होने की बात को लेकर प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की. श्री भौमिक ने कहा कि इस तरह की अंदरूनी खबर मीडिया को कैसे मिल रही है. उधर, बैंक के कर्मचारी यूनियन तथा सरकारी कर्मचारी परिषद के संयोजक देवाशीष शील ने मानिकतल्ला ब्लड बैंक के निदेशक डॉ कुमारेश हलदार को अविलंब निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि डॉ हलदार कर्मियों को दूर के रक्तदान शिविरों में जाने की अनुमति नहीं देते हैं. जिसके कारण ब्लड बैंक की यह स्थिति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement