हावड़ा: शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है. शुक्रवार रात में दासनगर में एक साइकिल सवार को ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक का नाम मिंटू दोलई (30) था .शनिवार सुबह में पुरी से रानाघाट जा रही एक बस सामने खड़ी ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में बस खलासी की मौत हो गयी, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गये. यह घटना शनिवार सुबह चार बजे संकराइल थाना अंतर्गत संधीपुर के पास हुई. जानकारी के अनुसार, गत सोमवार को दर्शनार्थियों का एक जत्था बस से पुरी गया था.
लौटने के दौरान बस आैर ट्रक में भिड़ंत हो गयी. घायलों को गाबेड़िया अस्पताल में दाखिल कराया गया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि बस चालक नींद में था. इसी वजह से वह ट्रक को देख नहीं सका. वहीं, शनिवार सुबह आठ बजे उदयनारायणपुर से हावड़ा आ रही एक बस खाल में गिर गयी. आमता थाना अंतर्गत बसंतपुर के पास यह हादसा हुआ. सभी यात्रियों को बाहर निकालकर आमता ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर है.