18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर शोभन के गुप्त चेंबर में पहुंची सीबीआइ टीम

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही सीबीआइ की एक टीम शुक्रवार सुबह कोलकाता नगर निगम मुख्यालय स्थित मेयर शोभन चटर्जी के गुप्त चेंबर में पहुंची. चार सदस्यीय टीम सुबह 11:15 बजे निगम मुख्यालय पहुंची थी. टीम सीधे मेयर के चेंबर में गयी. सीबीआइ सूत्रों के अनुसरा, नारद स्टिंग मामले के वीडियो फुटेज की […]

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही सीबीआइ की एक टीम शुक्रवार सुबह कोलकाता नगर निगम मुख्यालय स्थित मेयर शोभन चटर्जी के गुप्त चेंबर में पहुंची.

चार सदस्यीय टीम सुबह 11:15 बजे निगम मुख्यालय पहुंची थी. टीम सीधे मेयर के चेंबर में गयी. सीबीआइ सूत्रों के अनुसरा, नारद स्टिंग मामले के वीडियो फुटेज की जांच में पता चला था कि रुपये का लेनदेन मेयर के इसी चेंबर में हुआ. सुबूत हासिल करने के लिए चेंबर के अंदर की तस्वीरें ली गयीं. जांच-पड़ताल के वक्त मेयर शोभन चटर्जी भी वहां मौजूद थे. करीब दो घंटे तक चेंबर में रहने के बाद सीबीआइ टीम दोपहर 1:15 बजे निगम मुख्यालय से निकल गयी. चेंबर की जांच के दौरान कुछ कागजात भी मिले, जिसे सीबीआइ अधिकारी साथ ले गये.

सीबीआइ ने मुझे चेंबर की जांच के लिए आने की सूचना दी थी. लेकिन सीबीआइ टीम मेरे चेंबर में शुक्रवार को आयेगी, इसकी सूचना मुझे नहीं दी गयी. चेंबर में जांच के दौरान मैंने अधिकारियों की पूरी मदद की.
शोभन चटर्जी, मेयर (कोलकाता)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें