हुगली. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की शह पर तारकेश्वर मंदिर में पुरोहितों ने पूजा करने से इनकार कर दिया. शुक्रवार सुबह सात बजे वह मंदिर पहुंचे, वहां जो पुरोहित थे, उन्होंने उनकी तरफ से पूजा करने से इनकार कर दिया. बाद में किसी तरह उन्होंने एक पुरोहित से पूजा पाठ संपन्न कराया.
मंदिर परिसर में पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने अपने साथ घटी घटना का जिक्र किया और तृणमूल कांग्रेस पर मंदिर परिसर में भी राजनीति करने का आरोप लगाया. इस मामले में तारकेश्वर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व तारकेश्वर नगरपलिका के वाइस चेयरमैन उत्तम कुंडू ने इस घटना से इनकार करते हुए कहा कि दिलीप घोष का मकसद राजनीति करना है. मंदिर सार्वजनिक है. यहां कोई भी पूजा पाठ कर सकता है. उत्तम कुंडू ने कहा कि हमलोग उन्हें राजनीति करने का कोई मौका नहीं देंगे. तारकेश्वर में उनकी पकड़ बहुत कमजोर है. शायद यही कारण है कि वो मंदिर को लेकर राजनीति कर रहे हैं.