27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में गिरे व्यक्ति का 10 घंटे बाद मिला शव

कोलकाता: शराब के नशे में कुएं में गिरे एक व्यक्ति का 10 घंटे बाद शव पाया गया. घटना रिजेंट पार्क इलाके के शीतला मंदिर के पास स्थित कुएं में रविवार रात को घटी. व्यक्ति की शिनाख्त संजीव नस्कर (32) के रूप में हुई है. वह पास के इलाके का रहने वाला था. आस-पास के लोगों […]

कोलकाता: शराब के नशे में कुएं में गिरे एक व्यक्ति का 10 घंटे बाद शव पाया गया. घटना रिजेंट पार्क इलाके के शीतला मंदिर के पास स्थित कुएं में रविवार रात को घटी. व्यक्ति की शिनाख्त संजीव नस्कर (32) के रूप में हुई है. वह पास के इलाके का रहने वाला था.

आस-पास के लोगों के मुताबिक शाम 7.30 से आठ बजे के करीब कुएं के अंदर किसी व्यक्ति को गिरा देख कर इसकी सूचना रिजेंट पार्क थाने के अधिकारियों के साथ दमकल विभाग को दी गयी. तत्काल कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप को वहां भेजा गया.

शुरुआत में बांस की मदद से व्यक्ति को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की गयी. लेकिन काफी ऊंचाई से नीचे कुएं में गिरने के कारण वह 40 फिट नीचे गहरे पानी के अंदर कीचड़ में धंस गया था. लिहाजा तकरीबन तीन से चार घंटे तक मोटर की मदद से कुएं से पानी बाहर निकाला गया. इसके बाद सोमवार सुबह 7.30 बजे के करीब पुलिस ने संजीव के शव को कुएं से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास के लोगों के मुताबिक संजीव इलाके में बेरोजगार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें