कोलकाता. साथियों के साथ आकर सास-ससुर को भुजाली से जख्मी कर पत्नी को अगवा कर एक युवक फरार हो गया. भुजाली से घायल श्यामनगर के विवेकनगर के रहनेवाले असित चक्रवर्ती और उसकी पत्नी शिप्रा को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भरती किया गया है. सुरेंद्र नाथ कालेज के प्रथम वर्ष की छात्र प्रियंका चक्रवर्ती को मुक्त कराने के लिए जगदल थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.
आरोपी पति सुप्रतीम आचार्य अशोकनगर का रहनेवाला है. जगदल थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. यह घटना सुबह छह बजे हुई. बताया जाता है कि 14 सहयोगियों को लेकर सोमवार सुबह छह बजे दो गाड़ी से सुप्रतीम श्यामनगर के विवेकनगर अपने पत्नी प्रियंका के घर पहुंच गया. वह अपने साथियों के साथ प्रियंका को जबरन घर से ले जाने का प्रयास किया. इस पर उसके ससुर असित और उसकी सास शिप्रा ने बाधा दिया. आरोप है कि सुप्रतीम और उसके सहयोगियों ने भुजाली से हमला कर दोनों को घायल कर दिया. इसके बाद प्रियंका को मारपीट कर उसे जबरन गाड़ी में ले कर वे वहां से चले गये.
घटना के बाद जगदल के श्यामनगर इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि चार साल पहले लकड़ी व्यवसायी सुप्रतीम आचार्य का प्रियंका के साथ परिचय हुआ था. प्रियंका के माता पिता इस रिश्ते को मानने से इनकार करने के बावजूद सुप्रतीम ने प्रियंका के साथ शादी की, 16 साल की प्रियंका को अगवा कर फरार हो गया. बाद में पुलिस ने प्रियंका को मुक्त कराया. 2012 में 27 अगस्त को प्रियंका बालिग होने के बाद सुप्रतीम उसे फिर अगवा कर ले कर चला गया. चार महीना बीतने के बाद प्रियंका वापस अपने घर लौट आयी, तभी से वह श्यामनगर में अपने पिता के घर पर रह रही थी. इसके बाद सुप्रतीम अपने सहयोगियों के साथ सोमवार सुबह अपने ससुराल आकर हमला किया. सास-ससुर को घायल कर वह अपने पत्नी को अगवा कर वहां से चला गया. आरोप है कि शोर-गुल सुन कर आसपास के लोगों के आने पर उसके साथी हवा में एक राउंड गोली फरार हो गये.