बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. हार्ट फेल्यर को अमूमन लोग हार्ट अटैक ही समझ लेते है और यह भी सोचते है कि मृत्यु का कारण हार्ट अटैक ही है. कोलकाता के हार्ट फेल्योर क्लीनिक के डॉ संजय सिंह का कहना है कि जिंदगी बचाने वाले इलाज के विभिन्न विकल्पों और लोगों के जीने के बढ़ते सालों के बावजूद हार्ट फेल्योर महामारी की तरह बढ़ रहा है.
Advertisement
सबसे बड़ा साइलेंट किलर बनकर उभरा हार्ट फेल्योर
कोलकाता. वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर विशेषज्ञों ने देश में बढ़ती हृदय की बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों से इससे जुड़े लक्षणों को पहचान करके इलाज कराने की सलाह दी है. कार्डियोलोजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट डॉ शिरीष (एमएस.) हिरेमथ ने कहा कि भारत में जितनी तेजी से हार्ट फेल्योर के मामले […]
कोलकाता. वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर विशेषज्ञों ने देश में बढ़ती हृदय की बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों से इससे जुड़े लक्षणों को पहचान करके इलाज कराने की सलाह दी है. कार्डियोलोजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट डॉ शिरीष (एमएस.) हिरेमथ ने कहा कि भारत में जितनी तेजी से हार्ट फेल्योर के मामले और उससे होने वाली मृत्यदुर में बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए हार्ट फेल्योर को हृदय रोग के तौर पर प्राथमिकता देने की जरूरत है.
भारत जैसे कम आयु के देश में मृत्यु दर के इस बदलाव की वजह जागरूकता की कमी, आर्थिक कमी, हेल्थ केयर में बुनियादी सुविधाओं की कमी, क्वालिटी ऑफ प्राइमरी हेल्थ केयर सुविधाओं का नाम मिलना, पर्यावरण और अनुवांशिक कारण जिम्मेदार है. विशेषज्ञों के अनुसार अब तक हार्ट फेल्योर पर ज्यादा ध्यान ही नहीं दिया गया, इसी वजह से यह लोगों को इस बीमारी की ज्यादा जानकारी नहीं है और यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है और अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक तिहाई लोग और बीमारी की पहचान होने के तीन महीने के भीतर एक चौथाई लोग मर गये हैं. इस बीमारी के लक्षणों के प्रति जागरूकता बढ़ाना बहुत जरूरी है. इसमें सांस लेने में तकलीफ, थकान, टखनों, पैरों और पेट में सूजन, भूख न लगना, अचानक वजन बढ़ना, दिल की धड़कन तेज़ होना, चक्कर आना और बार-बार मूत्र जाना शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement