Advertisement
तारों के जंजाल से हादसों की आशंका
कोलकाता : गत अगस्त महीने में जादवपुर स्टेशन रोड इलाके में एक दुकान के निकट बिजली के तारों के जंजाल में आग लगने की घटना घटी थी. आग काफी तेजी से फैलने लगा था जिससे आसपास के घरों में भी आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया था. दमकल विभाग के कर्मियों की तत्परता के […]
कोलकाता : गत अगस्त महीने में जादवपुर स्टेशन रोड इलाके में एक दुकान के निकट बिजली के तारों के जंजाल में आग लगने की घटना घटी थी. आग काफी तेजी से फैलने लगा था जिससे आसपास के घरों में भी आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया था. दमकल विभाग के कर्मियों की तत्परता के कारण आग नियंत्रित तो कर ली गयी थी लेकिन घटना ने तारों के फैले जंजाल से होने वाले हादसे को जरूर दर्शाया था. महानगर और निकटवर्ती कई ऐसे इलाके हैं जहां बिजली, केबल और टेलीफोन के तारों के जंजाल से हादसों की आशंका बनी हुई है.
बारिश में खतरा ज्यादा
महानगर के कई इलाके हैं जहां बिजली, केबल और टेलीफोन के तारों का जंजाल फैला हुआ है. सूत्रों के अनुसार इन इलाकों में बड़ाबाजार, पोस्ता, जोड़ासांको, एमएम अली रोड, मोमिनपुर, वाटगंज शामिल हैं. हादसों की आशंका बारिश होने पर बढ़ जाती है. जानकारी के अनुसार गत 21 जून की रात महानगर में हुई मूसलधार बारिश पोर्ट के कई इलाके जलमग्न हो गये थे. वार्ड नंबर 77 अंतर्गत पोर्ट इलाके में बिजली का तार सड़क पर गिर गया था. पानी के कारण तार नहीं देख पाने के कारण करंट लगाने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम द्वारा कहा गया था कि राज्य सरकार की ओर से सीइएससी को फिडर को आैर ऊंचे स्थान पर लगाने के लिए कहा गया है ताकि ऐसे हादसों से बचा जाये.
लोगों ने स्थिति सुधार की मांग की
इकबालपुर के निवासी अरमान खान ने कहा है कि पोर्ट इलाके में कई जगह हैं जहां एक ही खंभे पर बिजली, टेलीफोन और केबल की तारों का जंजाल बंधा हुआ है, इससे स्थिति और खतरनाक हो गयी है. थोड़ी बारिश होने पर ही यहां जल जमाव की समस्या होती है. ऐसे में यदि बिजली का तार टूटकर गिर जाये तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. केबल और टेलीफोन के तार के जंजाल से भी अन्य हादसा हो सकता है. प्रशासन को ऐसी समस्या के समाधान के बारे में ठोस कदम उठाने चाहिए. इधर पोस्ता इलाके के निवासी सागर प्रसाद माली का कहना है कि बड़ाबाजार में रोजाना हजारों-हजारों की तादाद में लोग बाहर से आते हैं. इलाके में पुरानी इमारतों की संख्या काफी हैं. सबसे ज्यादा समस्या ऐसी इमारतों के पास ही है. वहां तारों का जंजाल फैला हुआ है. ऐसी स्थिति से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. समस्या के समाधान के लिए प्रशासन के साथ लोगों को भी सक्रिय होना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement