23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन

कोलकात: : तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. इसके जरिये पार्टी ने अपनी संगठन क्षमता को प्रदर्शित करने का प्रयास किया. गौरतलब है कि दार्जिलिंग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया था. शनिवार को तृणमूल के कार्यकर्ताअों […]

कोलकात: : तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. इसके जरिये पार्टी ने अपनी संगठन क्षमता को प्रदर्शित करने का प्रयास किया. गौरतलब है कि दार्जिलिंग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया था.
शनिवार को तृणमूल के कार्यकर्ताअों और नेताओं ने दोपहर एक बजे से दो बजे तक सड़कों पर प्रतिवाद जुलूस निकाला. अरसे बाद छोटे से लेकर बड़े स्तर के सभी नेता सड़कों पर उतर कर पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे. कोलकाता में जहां पार्थ चटर्जी , फिरहाद हकीम , मदन मित्रा , सुब्रत बक्शी , मनीष गुप्त, सुब्रत मुखर्जी और शोभन चट्टोपाध्याय जैसे दिग्गज नेता सड़कों पर नजर आये तो हावड़ा में अरूप राय और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला.

उत्तर 24 परगना में ज्योतिप्रिय मल्लिक ने जहां कमान संभाली, वहीं बीरभूम में अनुव्रत मंडल अपना दमखम दिखाते नजर आये. दक्षिण 24 परगना में मंत्री मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला के अलावा अराबूल इस्लाम भी सड़कों पर दिखे. मेदनीपुर में शिशिर अधिकारी, शुभेंदू अधिकारी और दिव्येंदू अधिकारी ने प्रदर्शन किया तो आसनसोल में मलय घटक, सिलीगुड़ी में गौतम देव के नेतृत्व में प्रतिवाद जुलूस निकाला गया.

इसी बहाने तृणमूल कांग्रेस को जहां अपनी ताकत का इजहार करने का मौका मिला, वहीं दूसरी ओर पार्टी से अलग हो रहे मुकुल राय की वजह से होने वाले नुकसान को समय रहते ही पूरा करने का एक अवसर प्राप्त हुआ. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम लोगों को यह संदेश देने में सफल रही कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का मतलब ममता बनर्जी है और उनके ही नेतृत्व में पार्टी एकजुट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें