12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से तीन की मौत

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा ब्लॉक में डेंगू ने महज चार घंटे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जान ले ली है. मृतकों की पहचान मनोवरा बीबी (42), लिलि सुर (64) व प्रशांत कर्मकार (49) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बागजोला निवासी मनोवरा बीबी को डेंगू की वजह से […]

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा ब्लॉक में डेंगू ने महज चार घंटे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जान ले ली है. मृतकों की पहचान मनोवरा बीबी (42), लिलि सुर (64) व प्रशांत कर्मकार (49) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, बागजोला निवासी मनोवरा बीबी को डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. बुधवार की रात उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. चिकित्सकों ने उसे कोलकाता के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, अशोकनगर के मानिकतल्ला के रहनेवाले प्रशांत कर्मकार व लिलि सुर को बुधवार शाम हाबरा अस्पताल लाया गया था और इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी.
इस बीच, पिछले सात दिनों में हाबरा क्षेत्र में सात लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है. हाबरा के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. हाबरा महकमा अस्पताल में 400 से भी अधिक लोगों को डेंगू से पीड़ित होने की वजह से भर्ती करवाया गया है.
हालांकि, अस्पताल में 131 बेड की ही सुविधा है, लेकिन डेंगू के प्रकोप को देखते हुए यहां बेड की संख्या से तीन गुना से ज्यादा रोगियों को भर्ती किया गया है. अस्पताल अधीक्षक शंकर लाल घोष ने बताया कि यहां बेडों की संख्या की तुलना में काफी अधिक रोगियों को दाखिला दिया गया है. साथ ही सरकारी छुट्टी होने के कारण अस्पताल में स्टाफ व चिकित्सकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, जिसकी वजह से लोगों का सही प्रकार से इलाज नहीं हाे पा रहा. उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी दिया है और यहां चिकित्सक व स्टाफ की संख्या बढ़ाने की अपील की है. लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग ने उनके आवेदन का कोई जवाब नहीं दिया है.
सभी लोगों की डेंगू से नहीं हुई मौत : मंत्री
उधर, राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री व स्थानीय विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि सभी तीनों लोगों की मौत डेंगू से नहीं हुई है. मंत्री ने कहा कि इलाके में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त व्यवस्था की है. हाबरा अस्पता में बेड की संख्या के संबंध में पूछे जाने पर श्री मल्लिक ने बताया कि वह एक महकमा अस्पताल है. वहां बेडों की संख्या 130 से अधिक नहीं बढ़ायी जा सकती. डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने व इसके रोकथाम के लिए हाबरा के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को हर तरह की स्वास्थ्य परिसेवाएं प्रदान की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें