कोलकाता: फीफा अंडर 17 विश्वकप को लेकर महानगर में फुटबॉल का बुखार चढ़ता नजर आ रहा है. भले ही विश्वकप की औपचारिक शुरुआत छह अक्तूबर को है, लेकिन महानगर में पहला मैच रविवार यानी आठ अक्तूबर को खेला जायेगा. सॉल्टलेक के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में विश्वकप फाइनल व क्वार्टर फाइनल समेत कुल 10 मैच खेले […]
कोलकाता: फीफा अंडर 17 विश्वकप को लेकर महानगर में फुटबॉल का बुखार चढ़ता नजर आ रहा है. भले ही विश्वकप की औपचारिक शुरुआत छह अक्तूबर को है, लेकिन महानगर में पहला मैच रविवार यानी आठ अक्तूबर को खेला जायेगा. सॉल्टलेक के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में विश्वकप फाइनल व क्वार्टर फाइनल समेत कुल 10 मैच खेले जायेंगे. फुटबॉल की नगरी के तौर पर जाने जानेवाले कोलकाता के खेलप्रेमियों में इसे लेकर उत्साह का समुद्र उफान पर है.
स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए लंबी लाइन नजर आ रही है. लाइन दो किस्म की है. एक स्पॉट कैश की लाइन और एक ऑनलाइन बुकिंग करने वालों की. ऑनलाइन में भी टिकटों की कीमत के आधार पर अलग-अलग लाइने लगी हैं. हालांकि यहां कनफर्मेशन इमेल की प्रति दिखाकर ही टिकट दिया जा रहा है.
लिहाजा लाइन कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. स्पॉट कैश की लाइन में आठ अक्तूबर और फाइनल के टिकट अनुपलब्ध बताये जा रहे हैं. करीब 100 किलोमीटर का रास्ता तय करके नदिया के तेहट्टो से पहुंचे अनिल कुमार विश्वास को चार घंटे में लाइन में लगने के बाद भी टिकट नहीं मिला था. उन्हें आशंका सता रही थी कि कहीं दोबारा न उन्हें आना पड़ जाये.
बेहला के सायंतन चक्रवर्ती को करीब साढ़े चार घंटे लाइन में लगने के बाद टिकट मिल गया. वह बेहद खुश थे. लाइन में लगने वाले फुटबॉल प्रेमी जहां विदेशी खिलाड़ियों के जलवों का दीदार करने का इंतजार कर रहे हैं वहीं उनकी प्रार्थना है कि भारत फाइनल में खेले ताकि फुटबॉल की एक क्रांति भारत में शुरू हो सके. इधर स्टेडियम के आसपास के इलाके केे सौंदर्यीकरण में राज्य सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
रास्तों की सफाई के अलावा बेलियाघाटा से ही रास्ते का सौंदर्यीकरण शुरू हो गया है.
साइड रोड में नयी घास लगाने के अलावा नये प्रकाश स्तंभ लगाये जा रहे हैं. कहीं अगर खुदाई का पुराना काम है तो उसे नीले-सफेद रंग के परदे से घेर कर ढंक दिया गया है. स्टेडियम के सामने सुभाष सरोवर को नये सिरे से संवारा जा रहा है. सैकड़ों की तादाद में मजदूर सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों में जुटे हुए हैं. कुल मिलाकर यदि आप सॉल्टलेक स्टेडियम के आसपास खड़े हैं तो आपको लगेगा कि किसी और ही लोक में आप पहुंच गये हैं.
फीफा अंडर 17 विश्व कप के दौरान 600 से अधिक बसें सेवाएं देंगी
कोलकाता. परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में आठ अक्तूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर 17 विश्व कप मैचों के दौरान कम से कम 600 बसों को सेवा में लगाया जायेगा, जिसमें 430 वातानुकूलित बसें भी शामिल होंगी. श्री अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) अपनी 480 बसें सेवा में लगायेगा, जबकि ऐप कैब सेवा प्रदाता ओला को शहर के विभिन्न हिस्सों से मैच के दिन सॉल्टलेक स्टेडियम के लिए 130 बसें चलाने का परमिट दिया गया है.