कोलकाता: दुर्गा पूजा कार्निवल पूरी तरह राष्ट्र प्रेम और जूनियर फुटबॉल विश्व कप के रंग में रंगा हुआ था. इस कार्निवल में कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना की 67 पूजा कमेटियों ने भाग लिया था. कई पूजा आयोजकों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न प्रकार की झांकियों का सहारा लिया था. पर अधिकतर पूजा आयोजक जूनियर विश्व कप को ही अपना थीम बनाया था.
गौरतलब है कि छह अक्तूबर से महानगर में जूनियर फुटबॉल विश्व कप आरम्भ होने जा रहा है. इसका खुमार रेड रोड पूजा कार्निवल पर भी चढ़ता दिखायी दिया. कालीघाट मिलन संघ के जुलूस में शामिल सदस्य विभिन्न देशों की फुटबॉल जर्सी पहन कर रेड रोड में पहुंचे थे.
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान व पूर्व ओलंपियन गुरबख्श सिंह और बीते जमाने के कई फुटबॉलर भी इसका हिस्सा थे. चक्रबेरिया सार्वजनीन, नेताजी सेवादल, पूर्वांचल मुक्ति क्लब, हिंदुस्तान क्लब इत्यादि के सदस्य भी फुटबॉल ले रंग में रंगे हुए नजर आये. कोई केवल फुटबॉल की जर्सी पहने था, तो किसी ने हाथों में फुटबॉल उठा रखा था. कई ने तो मुख्यमंत्री के सामने फुटबॉल की महारत पेश कर उनकी वाहवाही लूटने का भी प्रयास किया. कई बच्चों की फुटबॉल प्रतिभा देख कर तो मुख्यमंत्री भी ताली बजाने लगी थीं.
रेड रोड पूजा कार्निवल के माध्यम से बंगाल के साथ-साथ देश भर को राष्ट्र प्रेम और सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देने का प्रयास किया गया.
कार्निवाल में शामिल अधिकतर लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे. नेताजी जातीय सेवादल के प्रत्येक सदस्य ने तिरंगा लहरा कर लोगों का अभिवादन किया. शीतल व्यायाम समिति के सदस्य भी राष्ट्र प्रेम के रंग में पूरी तरह रंगे हुए थे. बंगाल की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पूजा आयोजकों ने राज्यवासियों को सांप्रदायिक सदभावना का संदेश देने का भी प्रयास किया. कई पूजा कमेटी के सदस्य विभिन्न धर्म के माननेवालों के वेष में वहां पहुंचे थे. 25 पल्ली खिदिरपुर की तो थीम ही सद्भावना था.